(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय वैश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने राजकीय महाविद्यालय हिसार की लीगल लिट्रेसी सैल द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में 6 पुरस्कार अर्जित कर परचम लहराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय के लीगल लिट्रेसी सैल के संयोजक प्रो. रतन सिंह के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने 9 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए 6 में पुरस्कार प्राप्त किए। विद्यार्थियों की सफलता पर विजेता प्रतिभागियों को वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता शिवरत्न  गुप्ता, वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान अजय गुप्ता, उपप्रधान सुरेश गुप्ता, महासचिव डा. पवन बुवानीवाला, कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ, प्राचार्य डा. संजय गोयल एवं स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।

प्राचार्य डा. संजय गोयल ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विधार्थियों को शिक्षा के साथ साथ शिक्षेत्तर गतिविधियों में भी बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। लीगल लिट्रेसी सैल के संयोजक प्रो. रतन सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता में हिसार मंडल के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों के 36 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भागीदारी दर्ज करवाई, जिसमे हमारे महाविद्यालय के छात्र अंकित कुमार ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म और छात्रा सुरभि शर्मा ने वाद विवाद विपक्ष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रिशित कुमार ने कविता पाठ प्रतियोगिता तथा कोमल तंवर ने वाद विवाद पक्ष प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की हरियाणवी स्किट दूसरे  और छात्रा खुशी जांगड़ा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहीं। प्रो रतन सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया की विजेता विद्यार्थी 30 जुलाई को पंचकुला में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगें।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर में 3 एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सीबीएलयू में छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन हेतु एबीवीपी ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र