(Bhiwani News) भिवानी। वैश्य महाविद्यालय, भिवानी के खेल विभाग में खेल प्राध्यापक सुरेश कुमार शर्मा के 32 वर्षों की शानदार उपलब्धियों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने सुरेश कुमार शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में महाविद्यालय के खिलाडय़िों ने कई पदक जीते हैं और नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

युवा कल्याण विभाग के डीन, प्रो. धीरज त्रिखा ने अपने संबोधन में बताया कि सुरेश कुमार शर्मा के निर्देशन में लगभग 20 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, 200 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर, और अनगिनत खिलाड़ी अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर अपने प्रदर्शन से देश, राज्य, और महाविद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं।

डीन कॉलेज डॉ. नरेंद्र सिंह ने सुरेश कुमार शर्मा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में महाविद्यालय ने खेल के क्षेत्र में अविस्मरणीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। खेल प्रकोष्ठ के चेयरमैन सुरेंद्र दलाल ने बताया कि सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में वैश्य महाविद्यालय नौ बार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से जुड़े कॉलेजों में बेस्ट कॉलेज का अवॉर्ड जीत चुका है।

इस सम्मान समारोह में प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, डीन एकेडमिक डॉ. नरेंद्र सिंह, प्रो. धीरज त्रिखा, सुरेंद्र दलाल, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. सरिता गोयल, डॉ. सीमा बंसल, डॉ. अनिल कुमार शर्मा, डॉ. कामना कौशिक, डॉ. प्रोमिला सुहाग, सुरेंद्र दलाल, भूपेंद्र सिंह भुप्पी, ईश्वर शर्मा सहित महाविद्यालय के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों के लिए 52 दिव्यांगजनों ने करवाया पंजीकरण