- पशु चिकित्सालय बलियाली को दिया 3300 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य : डॉ . विशाल रंगा
(Bhiwani News) भिवानी। पशुओं को मुंहखुर व गलघोटू की बीमारी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत विभिन्न पशु चिकित्सालयों को विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का लक्ष्य भी दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कार्य को सिरे चढ़ाया जा सकें। इसी कड़ी में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. रविंद्र सहरावत के निर्देशानुसार पशु चिकित्सालय बलियाली को 3300 पशुओं को संयुक्त वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
जिस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पशु चिकित्सालय बलियाली के इंचार्ज डा. विशाल रंगा द्वारा जोर-शोर से पशुओं की वैक्सीनेशन की जा रही है। वही विभाग द्वारा चलाए गए वैक्सीनेशन कार्य की विभाग के एसडीओ, उपनिदेशक भी समय-समय पर समीक्षा करते है तथा उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजते है। पशुपालन विभाग के निर्देशानुसार रविवार को छुट्टी वाले दिन भी पशु चिकित्सालय बलियाली के अंतर्गत गांव बलियाली व रामुपुरा में संयुक्त वैक्सीनेशन का कार्य किया गया।
पशु चिकित्सालय बलियाली के इंचार्ज डा. विशाल रंगा ने बताया कि विभाग द्वारा उनके चिकित्सालय को 3300 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है, ताकि प्रत्येक पशु को इस जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकें। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत उनकी टीम में पशु चिकित्सालय से वीएलडीए नितीश व देशराज सहित ग्रामीण दीपक, सुभाष, रवि तंवर व हार्दिक मौजूद रहे। जो कि घर-घर जाकर मुहखुर व गलघोटू की वैक्सीन लगा रहे है।
उन्होंने बताया कि लोगों में भ्रांति है कि इस टीकाकरण से पशु का दूध सूख जाता है या गर्भपात हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीनेशन के बाद पशुओं में दूध सूखने की कोई समस्या नहीं आती है। यदि पशु को बुखार आता है तो उसे बुखार की दवाइयों से ठीक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गौसेवा व गौरक्षकों के प्रति सहानुभूति रखने वाले न्याय के प्रहरियों को किया सम्मानित