Bhiwani News : लोहारू में अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर मचाया तांडव, ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के आभूषण चोरी

0
231
Unknown thieves stole jewellery worth lakhs from a jeweler's shop in Loharu
लोहारू में देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले युवक सीसीटीवी फुटेज में।

(Bhiwani News) लोहारू।  शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर जमकर तांडव मचाया तथा करीब आधा दर्जन दुकानों के ताले तोडऩे का प्रयास किया। इस दौरान अज्ञात चोर फरटिया चौक स्थित पीएस ज्वेलर्स दुकान पर वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गए तथा उन्होंने दुकान के ताले तोडक़र लाखों रूपये कीमत के आभूषण चोरी कर ले गए। अज्ञात चोरों ने मंडी गेट स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के ताले भी तोड़ने का भी असफल प्रयास किया परंतु कामयाब नहीं हो पाए। वहीं सूरजगढ़ रोड़ स्थित भवानी मोबाइल की दुकान में मोबाइल चुराए गए। इसके अलावा वंश मोबाइल पर भी चोरी का असफल प्रयास किया। चोरी की वारदात दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई है। सीसीटीवी की एक फुटेज के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि अज्ञात चोर रात को किसी ट्रेन द्वारा लोहारू वारदात को अंजाम देने आए थे।

मोबाईल विक्रेता की दुकान से चोरी, अन्य चार से पांच दुकानों के ताले तोड़ने का भी असफल प्रयास

पुलिस को दी शिकायत में पीएस ज्वेलर्स के मालिक प्रदीप ने बताया कि उसने फरटिया चौक पर पीएस ज्वेलर्स के नाम से सुनार की दुकान कर रखी है। हर रोज की भांति वह बीती सायं को अपनी दुकान को बढ़ाकर घर चला गया था। अगले दिन सुबह आकर देखा तो उसकी दुकान के ताले टूटे मिले और दुकान का शटर बंद मिला। पीडि़त दुकानदार ने बताया कि जैसे ही शटर को खोलकर देखा गया तो दुकान में रखे ज्वेलर्स गायब मिले। दुकान में रखे सभी ज्वेलर्स चोरी हो गए जिसकी कीमत करीब एक लाख 80 हजार के आसपास है। चोरों ने चांदी के सामान में चांदी की पाजेब व चांदी की हमेल थी 4 जोडी पैर की चुटकी का पैकेट व चांदी की अंगूठी का पैकेट,चांदी की चेन, पुरानी चांदी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि सोने का सामान जो नहीं मिला उसमें सोने की बालियां, सोने की गलसरी, सोने के नाक के कांटे सोने की पतरियां, कुछ पुराना सोना रखा था जिसको चोर चुराने में कामयाब हो गए। वहीं चोरों ने मंडी गेट स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान के शटर को तोड़ने का प्रयास किया परंतु भवानी मोबाइल की दुकान में चोरी करने में कामयाब हो गए। मोबाइल की दुकान से हजारों रुपये के मोबाइल चोरी किए गए हैं। जिसकी सूचना भी पुलिस को दी गई है। वहीं वंश मोबाइल पर भी सीसीटीवी क्षतिग्रस्त कर चोरी का असफल प्रयास किया गया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी


लोहारू में पहले हुई चोरियों का सुराग अभी पुलिस लगा ही नहीं पाई थी कि एक बार फिर से चोरी की वारदातों ने दुकानदारों को भयभीत कर दिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के किए जा रहे दावे भी हवा हवाई साबित हो रहे है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अज्ञात चोर जिस तरह से वारदात को अंजाम दे रहे है तथा सीसीटीवी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर रहे है उससे कहीं भी ऐसा नहीं लगता कि उन्हें पुलिस से किसी प्रकार का भय रहा हो। दुकानदारों का कहना है कि यदि पुलिस चोरी की वारदात को जल्द खुलासा नहीं करती है तो वे प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने अलग-अलग दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकानदारों के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चोरों तक पहुंचने के लिए दुकानों में और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात लडक़े दिखाई दे रहे हें। चोरों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड टीम व फिंगर प्रिंट टीम को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।