- पुलिस टीम, डिटेक्टिव स्टाफ, सीन ऑफ क्राइम की टीम कर रही मामलें की जांच
(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू नगर की अनाज मंडी में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने सहकारी समिति की दुकान सहित चार दुकानों पर ताले तोड़ हजारों की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित दुकानदारों ने सुबह घटना का पता चलने के बाद पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी शिव कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली
वहीं अज्ञात चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकाली। पुलिस को दी शिकायत में दी लोहारू सहकारी विपणन समिति के मैनेजर ईश्वर सिंह मोर ने बताया कि गत रात्रि करीब दो बजे के आसपास अज्ञात नकाबपोश चोरों ने ताला तोडक़र तिजोरी में रखा 23900 रूपये सरकारी कैश चोरी कर लिया वहीं सरकारी रिकॉर्ड भी तीतर बीतर कर दिया।
इसके बाद अज्ञात चोरों ने साथ लगती मातादीन प्रभूदयाल फर्म मालिक चुन्नीलाल प्रधान की दुकान से भी अलमारी का ताला तोडक़र 28700 रूपये कैश चोरी कर ले गए। इसके अलावा रूपाणा धाम व नेमीचंद जैन की दुकानों का भी ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। रूपाणा धाम ट्रेडिंग कंपनी से अज्ञात चोर बही खाते भी चोरी कर ले गए। उन्होंने पुलिस से अज्ञात चोरों का सुराग लगाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी शिव कुमार सैनी ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा नगर की अनाज मंडी में चार दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया है जिनमें से एक सहकारी समिति की दुकान है। पुलिस ने अज्ञात चोरों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली है जिसमें तीन अज्ञात नकाबपोश चोर नजर आ रहे है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने चुन्नीलाल स्वामी की दुकान से 28700 रूपये व सहकारी समिति से 23900 रूपये की चोरी ताले तोड़कर की है। वहीं दो अन्य दुकानों के गोदाम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया है।
डिटेक्टिव टीम, साइबर टीम, सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुलाया गया
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की वारदात की जांच के लिए पुलिस की डिटेक्टिव टीम, साइबर टीम, सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुलाया गया है तथा उनकी मदद से जो भी सुराग पुलिस को लगेगा उसके आधार पर पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी की वारदात का खुलासा करेगी। वहीं इस घटना के बाद पुलिस उप अधीक्षक भारत भूषण ने भी घटनास्थल का मुआयना किया तथा थाना प्रभारी को जल्द से जल्द वारदात के आरोपियों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
नगर वासियों में रोष, पांच माह पूर्व भी हुई थी वारदात :
दूसरी ओर चोरी की इस घटना के बाद नगर वासियों व व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश देखने को मिला। व्यापारियों का कहना है कि करीब पांच माह पूर्व 6 सितंबर 2024 की रात को भी इसी तर्ज पर अज्ञात चोरों ने करीब चार पांच दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया था तथा ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रूपये के आभूषण चोरी कर ले गए थे। इस घटना का पुलिस आज तक सुराग नहीं लगा पाई।
यदि उस घटना का सुराग लगाकर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करती तो बुधवार रात को चोरी की वारदात नहीं होती। उन्होंने बताया कि पांच माह पूर्व हुई घटना में भी चार से पांच युवक नकाबपोश अज्ञात चोर थे तथा इसी तर्ज पर बुधवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
ऐसे में दोनों घटनाओं में एक ही गिरोह शामिल होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : खाटू श्याम मंदिर के लिए 250 किलोमीटर की पेट पलायन दंडवत यात्रा कर रहे मोनू भगत पहुंचे लोहारू