(Bhiwani News) भिवानी। बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी ने रविवार को जनसंपर्क अभियान के तहत तोशाम हलके के करीबन आधा दर्जन से अधिक गांव में ग्रामीणों से संपर्क साधा। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में पहुंचने पर कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी का फूल-मालाओं सहित भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के पोते बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी ने रविवार को जनसंपर्क अभियान के तहत तोशाम हलके के गांव पोहकरवास, लालावास, ढाब ढाणी, बिजलानावास, इंदीवाली, लाडिय़ावाली आदि गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की।
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के समय से ही हलके के लोग उनके साथ जुड़े हुए
इस दौरान अनिरुद्ध चौधरी के स्वागत में ग्रामीणों ने गांव में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए, जिससे अनिरुद्ध चौधरी ने एक गांव में ही दर्जनों कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के तहत वह पिछले काफी दिनों से तोशाम हलके के दर्जनों गांव का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्हें जो ग्रामीणों का स्नेह व मान-सम्मान मिला है, उससे तय है कि हल्के की जनता पूरी तरह से उनके साथ है। अनिरुद्ध चौधरी का कहना था कि तोशाम हल्का उनका घर है और तोशाम हल्के की जनता उनका परिवार है। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के समय से ही हलके के लोग उनके साथ जुड़े हुए हैं जिससे हलके की जनता चौधरी बंसीलाल के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए उनके पोते अनिरुद्ध चौधरी को उम्मीद के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन की यह उम्मीद जल्द ही पूरी होने जा रही है क्योंकि आने वाले समय में कांग्रेस सरकार बनने पर चौधरी बंसीलाल के कार्यों की तर्ज पर ही हल्के में विकास कार्य होंगे और चौधरी बंसीलाल के नक्शे कदम पर चलकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर तोशाम हलका युवा अध्यक्ष मनदीप ढाणी माहू, गांव टिटानी के सरपंच प्रवीण, दिनेश लोहानी, सतबीर मैनेजर लोहानी, जयप्रकाश टिटानी, राजवीर देवराला, विजय देवराला आदि सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : चुनाव की निष्पक्षता मतदाता सूची पर ही निर्भर करती है : संजीव वर्मा