Bhiwani News : गांव मानहेरू के टीम कोच विजय रोहिल्ला के नेतृत्व में वेट लिफ्टिंग खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन

0
149
वेटलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में विजेता भारतीय खिलाड़ी।
  • वेटलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जीते 23 गोल्ड, 12 सिल्वर व दो ब्रांज सहित 37 मैडल

(Bhiwani News) भिवानी। फिजी की राजधानी सुवा में 17 से 21 सितंबर तक आयोजित वेटलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में भारत ने 23 स्वर्ण, 12 सिल्वर व 2 ब्रांज सहित 37 मैडल हासिल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से देश का नाम चमकाया है। इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी टीम कोच विजय रोहिल्ला के नेतृत्व में रवाना हुए थे। गौरतलब होगा कि टीम कोच विजय रोहिल्ला गांव मानहेरू निवासी है तथा वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी (एनसीओई) औरंगाबाद में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित कर रहे है। इनके नेतृत्व में भारत की टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर भिवानीवासियों में खुशी की लहर है।

वेटलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारतीय खिलाडिय़ों के कोच विजय रोहिल्ला।

इस बारे में जानकारी देते हुए वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अरूण ठाकरान, जिला अध्यक्ष राजीव, उपाध्यक्ष राखी रोहिल्ला व जिला सचिव विनोद प्रजापति ने बताया कि इस चैंपियनशिप यूथ, जूनियर व सीनियर आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जिसमें गांव मानहेरू निवासी टीम कोच विजय रोहिल्ला के नेतृत्व में देश के खिलाडिय़ों ने 23 स्वर्ण, 12 सिल्वर व दो ब्रांज सहित 37 मैडल हासिल किए है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में युथ आयु वर्ग 96 किलोग्राम भार वर्ग में पर्व चौधरी ने 141 किलोग्राम की स्नैच, 170 किलोग्राम की क्लीन एंड जर्क सहित 311 किलोग्राम उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया।

इसके अलावा यूथ की 49 किलोग्राम भार वर्ग में बाबूललाल हेमब्राम ने 114 किलोग्राम की क्लीन एंड जर्क में रिकॉर्ड बनाया। जूनियर आयु वर्ग की 81 किलोग्राम भार वर्ग में वेलारी अजय बाबू ने 179 किलोग्राम की क्लीन एंड जर्क में रिकॉर्ड बनाया। प्रदेश महासचिव अरूण ठाकरान, जिला अध्यक्ष राजीव, उपाध्यक्ष राखी रोहिल्ला व जिला सचिव विनोद प्रजापति ने कहा कि टीम कोच विजय रोहिल्ला के नेतृत्व में वेटलिफ्टिंग प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही है तथा पहले भी वेट लिफ्टिंग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर चुके है, जो कि भिवानी वासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि भिवानी पहुंचने पर टीम कोच विजय रोहिल्ला का भव्य स्वागत किया जाएगा।

Rewari News : रेवाड़ी जनता ने कमल के फूल का सहयोग एवं ताकत देने का मन बनाया : लक्ष्मण