Bhiwani News : उमरावत के खिलाड़ियों का 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में रहा दबदबा

0
92
उमरावत के खिलाड़ियों का 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में रहा दबदबा
उमरावत के खिलाड़ियों का 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में रहा दबदबा

(Bhiwani News) भिवानी। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में आयोजित हुए 68वें नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-14 हैंडबॉल चैंपियनशिप में गांव उमरात के राजकीय हाई स्कूल उमरावत की खेल नर्सरी से दो खिलाडिय़ों का चयन किया गया था, जिसमें मानसी ने ब्रांज मैडल व करण ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। खिलाडिय़ों ने हैंडबॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने जिले व गांव नाम रोशन किया है।

खिलाडिय़ों  गांव उमरावत में पहुंचने पर जोरदार स्वागत

इन खिलाडिय़ों ने गांव उमरावत में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। कोच नीरज भारद्वाज, पीटीआई देवराज, प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह गिल ने कहा कि आज समय के साथ-साथ लड़कियों के प्रति लोगों की सोच में भी अंतर आया है। सभी माता-पिता अपने बच्चों को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेकर अब खेल नर्सरी के अंदर खिलाड़ी अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं इसके साथ साथ ग्रामीणों व अध्यापकों ने मलाल करते हुए कहा कि खेल नर्सरी के अंदर काफी सुविधाओं का अभाव है इसके बावजूद भी यहां खिलाड़ी कठोर परिश्रम के साथ आगे बढकऱ अपने जिले व गांव का नाम रोशन कर रहे हैं जो कि काफी काबिले तारीफ है।

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें:  Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिवम सैनी बने प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर