(Bhiwani News) भिवानी। बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल बहल के 46 विद्यार्थियों ने भ्रमण इंचार्ज जोगेंद्र सिंह, रामकिशन शर्मा, रेनू गाढ़ा व खुशबू चौधरी के कुशल निर्देशन में उदयपुर और चित्तौडग़ढ़ का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के बारे में जानकारी देना था।
विद्यार्थियों ने उदयपुर में सिटी पैलेस, फतेह सागर झील और सहेलियों की बाड़ी जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा किया, जहाँ उन्होंने राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को नजदीक से समझा।

गाइड ने उन्हें रानी पद्मिनी की अदम्य और बलिदान की कहानी सुनाई

अगले दिन विद्यार्थियों का दल चित्तौडग़ढ़ के ऐतिहासिक किले पर पहुँचे। यह किला भारत के वीर इतिहास का प्रतीक माना जाता है और रानी पद्मिनी, महाराणा प्रताप और मीराबाई जैसे महान व्यक्तित्वों से जुड़ा हुआ है। किले के भीतर विभिन्न महल, मंदिर और विजय स्तंभ ने विद्यार्थियों को चित्तौडग़ढ़ की गौरवशाली विरासत से अवगत कराया। गाइड ने उन्हें रानी पद्मिनी की अदम्य और बलिदान की कहानी सुनाई जिससे विद्यार्थी भावुक हो गए।

इस यात्रा ने बच्चों में इतिहास के प्रति रुचि और देश के गौरवशाली अतीत को जानने की प्रेरणा को बढ़ावा दिया। विद्यार्थियों ने न केवल इतिहास का बल्कि समूह में यात्रा करनेे, समय का प्रबंध, अनुशासन और एकता का महत्व भी समझा। भ्रमण के बाद विद्यालय लौटने पर विद्यालय प्रांगण में छात्रों का भव्य स्वागत किया गया।

ज्ञानकुंज प्रधानाचार्य राजेश कुमार झाझरिया व प्राचार्य श्रीमती सरस्वती दीक्षित ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए उनके अनुभव सुने और उन्हें इस प्रकार की शैक्षिक यात्राओं से प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने भ्रमण इंचार्ज अध्यापकों का धन्यवाद किया और कहा कि उनके नेतृत्व में छात्रों को एक सुरक्षित और प्रेरणादायक अनुभव मिले।

छात्रों ने भी इस यात्रा को एक यादगार अनुभव बताते हुए कहा कि उन्होंने न केवल ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी प्राप्त की, बल्कि एकता, अनुशासन, और समूह में कार्य करने की महत्ता भी सीखी। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमणों का आयोजन करने का संकल्प लिया ताकि छात्रों को किताबों के बाहर की दुनिया से रूबरू होने का अवसर मिलता रहे। विद्यालय के शैक्षणिक भ्रमण की सफलता पर बी आर सी एम शिक्षण समिति निदेशक डॉक्टर एस के सिन्हा ने बधाई दी।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भाविप की शाखा विवेकानंद ने विद्यार्थियों को दी जल, पर्यावरण, स्वच्छता व ऊर्जा बचत की सीख