
(Bhiwani News) भिवानी। बीआरसीएम शिक्षण समिति बहल के जी.डी.सी. मेमोरियल महाविद्यालय में आयोजित बुनियादी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में प्रगति पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो0 जे. पी. यादव, पूर्व कुलपति, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर ने कहा कि आज का युग विज्ञान का है। रसायन, कंप्यूटर, पर्यावरण, अंतरिक्ष विज्ञान के साथ-साथ हमें अपने प्राचीन वैज्ञानिक ज्ञान और विचारधारा को भी आत्मसात करना चाहिए।
उन्होंने नासा, यूरेनियम, थोरियम, हाइड्रोजन मिशन, और फंडामेंटल रिसर्च जैसे क्षेत्रों में हो रहे वैश्विक अनुसंधानों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. संजीव कुमार, डीन, बायोटेक्नोलॉजी, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी मंच पर उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी
उन्होंने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एस. के. सिन्हा, निदेशक, बीआरसीएम शिक्षण समिति ने की व अतिथियों का स्वागत एव परिचय कराया और कहा इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य बुनियादी विज्ञान के क्षेत्र में नवीन रुझानों, नवाचारों और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर चर्चा कर छात्रों, शोधार्थियों और प्राध्यापकों को एक साझा मंच प्रदान करना था।
सम्मेलन में 380 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 100 से अधिक संकाय सदस्य, 120 से अधिक पीजी व यूजी शोध छात्र, तथा देशभर के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों से शोधार्थियों ने अपने शोध-पत्र, पोस्टर प्रस्तुति एवं पीपीटी व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति एवं सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कारों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. अनुज शर्मा प्राचार्य, बीआरसीएम सीईटी, डॉ. सुनील शुक्ला प्राचार्य, बीआरसीएम लॉ कॉलेज, डॉ. संजय गौड़, डॉ , अनीता, डॉ. सुखेन्द्र, आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : 14 को हिसार में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश