- भिवानी के टीआईटी एंड एस में करवाया जा रहा रहा है दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव
- खेलोत्सव के पहले दिन हुई दौड़, जंप सहित कबड्डी, बैडमिंटन, बॉलीबॉल, टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं
(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी के टीआईटी एंड एस में शुक्रवार से दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव खेलोत्सव-2025 का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय खेल आयोजन के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया। खेलोत्सव के शुभारंभ पर द्रोणाचार्य व अर्जुन अवॉर्डी अशन कुमार सांगवान ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। जिनका स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो. बिजय कुमार बेहरा ने किया।
दो दिवसीय खेलोत्सव के पहले दिन पहले दिन 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर स्प्रिंट दौड, 800 मीटर, 1600 मीटर और 3000 मीटर दौड़ 4बाई100 मीटर रिले दौड़, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, लांग जंप, ट्रिपल जंप और हाई जंप, बोरी दौड़, तीन पैरों की दौड़, म्यूजिकल चेयर व रस्सा कस्सी प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
फुटबॉल में अंतिम वर्ष के छात्रों ने विजेता के रुप में स्वर्ण पदक हासिल किया
इसके अलावा कबड्डी, बैडमिंटन, बॉलीबॉल, टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता में लडक़ों के वर्ग की शॉटपुट में शुभम तथा लड़कियों के वर्ग की शॉटपुट में संध्या प्रथम रही। वही 200 मीटर रेस में शुभम प्रथम, 100 मीटर दौड़ में शुभम प्रथम, 100 मीटर में पायल प्रथम, 3 हजार हजार मीटर क्रॉस कंट्री रेस में नितेश प्रथम रहे। वही फुटबॉल में अंतिम वर्ष के छात्रों ने विजेता के रुप में स्वर्ण पदक हासिल किया।
क्रिकेट स्पर्धा में शिक्षक दल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता के पहले दिन के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खेल अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास विकसित करते हैं
इस मौके पर द्रोणाचार्य व अर्जुन अवॉर्डी अशन कुमार सांगवान ने खिलाडिय़ों की मेहनत की सराहना की तथा कहा कि खेल ना केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। द्रोणाचार्य व अर्जुन अवॉर्डी अशन कुमार सांगवान व निदेशक प्रो. बिजय कुमार बेहरा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ना केवल खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है, बल्कि अन्य युवाओं को भी खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरणा मिलती है।
ऐसे में इस प्रकार के खेल आयोजन युवा पीढ़ी को खेलों की तरफ लाने व राष्ट्र की तरक्की सुनिश्चित करने में बेहद कारगर साबित होते है। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से विद्यार्थियों व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण पक्ष और आत्मविश्वास विकसित होता है।
यह भी पढ़ें : Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में हुआ ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन