Bhiwani News : भिवानी जिला के गांव ढाणी माहू के दो भाई बने युवाओं के लिए प्रेरणा

0
172
Two brothers of village Dhani Mahu of Bhiwani district became inspiration for the youth
हरिद्वार से मां बाप को कांवड़ में बैठा कर घर लाते ढाणी माहू गांव के दो युवक।
  • हरिद्वार से मां बाप को कांवड़ में बैठा कर घर तक लेकर आए दोनों भाई
  • कहा : अगले वर्ष से बिन बच्चों के बुजुर्गों को हरिद्वार स्नान करवाकर कांवड़ में बैठा कर घर तक लाएंगे

(Bhiwani News ) भिवानी। कलियुग में भी भिवानी में सतयुग के श्रवण कुमार की झलक देखने को मिली है। यहां दो युवक श्रवण कुमार बनकर अपने माता पिता को हरिद्वार से कांवड़ में बैठा घर तक लेकर आए। जिला प्रशासन द्वारा इनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। आधुनिक युग में बहुत कुछ बदला। सुविधाओं के साथ लोगों का जीवन बदला। पर साथ ही माता पिता की कद्र कम हुई। वृद्धाश्रम इसके उदाहरण है। ऐसे में भिवानी जिला के ढाणी माहू गांव के दो युवकों ने सतयुग के श्रवण कुमार बनकर दिखाया है। जो अपने माता पिता को हरिद्वार स्नान कराकर वहां से कंधों पर उन्हें कावड़ में बैठा कर अपने गांव लाए। यहां गांव में जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम मनोज दलाल ने दोनों बेटों व उनके माता पिता को सम्मानित किया।

बेटे द्वारा ऐसे सम्मान पाकर उसकी मां राजबाला बेहद खुश नजऱ आई

अपने माता पिता को कांवड़ में लाने वाले युवक अशोक ने बताया कि वो 10 जुलाई को हरिद्वार से चले थे और हर रोज 10 घंटे 22-23 किलोमीटर की दूरी तय करते थे। उन्होंने कहा कि जब हम माता पिता की सेवा करेंगे तभी भगवान मेवा देगा। साथ ही कहा कि अपने माता पिता को लाते समय तय किया कि अगले साल से वो बिना बच्चों के बुजुर्गों को ऐसे ही हरिद्वार स्नान करवाकर कांवड़ में लाया करेगा। अपने बेटे द्वारा ऐसे सम्मान पाकर उसकी मां राजबाला बेहद खुश नजऱ आई। उसने कहा कि भगवान ऐसे बेटे हर मां बार को दे। वहीं अशोक व उसके भाई तथा इनके माता पिता के गांव में पहुँचने पर एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि ये सतयुग व इतिहास की पुनरावृत्ति हुई है। हर माँ बाप को अपने बच्चों को ऐसे संस्कार देने चाहिए। उन्होंने कहा कि वो यहां अधिकारी की बजाय अपनी संस्कृति से प्रेरित होकर हिन्दू के रूप में आए हैं। साथ ही कहा कि माता पिता और शिक्षक भगवान का रूप होते हैं। वहीं अपने बच्चों व शिष्यों की तर्की चाहते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Jind News :साढ़े तीन करोड़ से बन रहे मल्टी पर्पज हॉल का 90 प्रतिशत काम पूरा

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी कालेज बस की टक्कर से घायल युवक ने पीजीआई में तोड़ा दम

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक