Bhiwani News :पुलिस ने पांच जगह से इलैक्ट्रिक स्कूटी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
115
Two accused arrested in case of stealing electric scooter
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। 

(Bhiwani News ) भिवानी। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला द्वारा वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए है। इन्ही निर्देशों की पालना करते हुए भिवानी के कस्बा बवानीखेड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र में पांच जगह इलेक्ट्रिक स्कूटी की चोरी की वारदात को करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बवानीखेड़ा थाना प्रबंधक निरीक्षक मुरारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बवानीखेड़ा क्षेत्र में अलग-अलग स्थान से चोर 5 इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी करके ले गए थे।

नशे की पूर्ति के लिए क्षेत्र में स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया

पुलिस टीम ने तकनीकी वह भौतिक साक्ष्यों की सहायता से क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की वारदात करने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गांव जाटू लोहारी निवासी आरोपी संदीप को रेलवे फाटक सुई रोड जाटू लोहारी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी संदीप को जाटू लोहारी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अलग-अलग जगह से चोरी की गई पांच इलेक्ट्रिक स्कूटी को बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने बताया कि उन्होंने बवानीखेड़ा में बस स्टैंड बवानी खेड़ा, एचडीएफसी बैंक के सामने से दो इलेक्ट्रिक स्कूटी, गुलाब सिंह पार्क के सामने गली से एक स्कूटी इलेक्ट्रिक स्कूटी व रेलवे स्टेशन बवानी खेड़ा के पास से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी नशा करने के आदी है तथा वही अपनी नशे की पूर्ति के लिए क्षेत्र में स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी संदीप को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। आरोपी संदीप को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। गौरतलब होगा कि आरोपी संदीप पर भिवानी सिटी थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है। इसके अलावा सिविल लाईन थाना में मोटरसाइकिल चोरी का भी मामला दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में जारी चार दिवसीय हरियाली तीज मेला उत्सव हुआ संपन्न