(Bhiwani News) भिवानी। विश्व भर में मुक्केबाजी व कुश्ती के लिए जाने जाने वाले भिवानी के युवा अब अन्य खेलों में भी अपनी पहचान स्थापित कर खेल नगर भिवानी का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे है। इसी कड़ी में स्थानीय बाग कोठी, गली नंबर-1 निवासी जुड़वा भाई हन्नी व हर्ष ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर पदक अपनी टीम को दिलाने में अहम भूमिका निभाकर खेल नगरी भिवानी को गौरवान्वित करने का काम किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिवक्ता प्रिया लेघां ने बताया कि बीते दिनों जयपुर में स्कूल स्पोर्ट्स एजुकेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था।
हन्नी व हर्ष ने राष्ट्रीय खेल में गोल्ड व अंतरराष्ट्रीय खेलों में टीम को दिलाया सिल्वर पदक : अधिवक्ता प्रिया लेघां
जिसमें हरियाणा की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। हरियाणा की टीम को जीत दिलाने मं भिवानी के जुड़वा भाई हन्नी की भी अहम भूमिका रही। इसके अलावा 21 से 24 फरवरी तक इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स एजुकेशन एसोसिएशन द्वारा नेपाल में आयोजित करवाई अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी भारत की टीम की तरफ से खेलते हुए हन्नी व हर्ष ने सिल्वर पदक देश की टीम को दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। अधिवक्ता प्रिया लेघां ने बताया कि दोनो ही भाई स्थानीय बाल भवन स्कूल में 11वीं कक्षा के विद्यार्थी है तथा अपनी खेल प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाए हुए है। इस मौके पर खिलाड़ी हर्ष व हन्नी ने अपनी सफलता का श्रेय पिता नरेश कुमार व माता कुसुम को दिया।
यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास