(Bhiwani News ) लोहारू। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खंड लोहारू का त्रिवार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को स्थानीय बीईओ कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अध्यापक नेताओं ने लोहारू खंड के दर्जनों स्कूलों में संपर्क अभियान चलाया। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के खंड प्रधान मनोज कुमारी, खंड सचिव अनिल कुमार, जगमंत, जगबीर, सुरेंद्र ढाणी टोडा, सत्यवान, यशपाल, सतीश कुमार, सत्यवीर, रेखा आदि ने बताया कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खंड लोहारू का त्रिवार्षिक सम्मेलन 30 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए वीरवार को खंड के विभिन्न स्कूलों में अध्यापकों से संपर्क किया गया है। इस सम्मेलन में खंड के हजारों शिक्षक व कर्मचारी भाग लेने वाले है।

उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा है। 1983 पीटीआई अध्यापकों के साथ अन्याय हो रहा है। एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की बजाय सरकार यूपीएस का ढिंढोरा पीट कर कर्मियों के वोट बटोरने का रास्ता निकाल रही है जिसे कर्मचारी अच्छी तरह से समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार निजीकरण की और काफी तेजी से बढ़ रही है इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए सम्मेलन में निर्णय लिए जाएंगे और खुलकर सरकार की कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए आवश्यक रणनीति तैयार की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : मेरे चुनाव मैदान में आने से बीरेंद्र सिंह में घबराहट बोले दुष्यंत चौटाला