Bhiwani News : हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन का त्रिवार्षिक सम्मेलन व चुनाव हुआ संपन्न

0
109
Triennial conference and election of Haryana Government PWD Mechanical Workers Union concluded
पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते नवनियुक्त पदाधिकारी।
  • सर्वसम्मति से सूबे सिंह बने चेयरमैन तो गोपाल चंद्रकांत को मिली प्रधान की जिम्मेवारी

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन रजि.41 मुख्यालय चरखी दादरी संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का स्याहवाड़ा शाखा का त्रिवार्षिक चुनाव सिवानी कैनाल स्याहड़वा के पंप हाऊस नंबर-1 पर संपन्न हुआ। सम्मेलन के दौरान जिला प्रधान सूरजभान जटासरास व जिला सचिव सुशील आलमपुर की देखरेख में सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ।

जिसमें चेयरमैन सूबे सिंह, प्रधान गोपाल चंद्रकांत, सचिव धर्मबीर बेडवाल, कोषाध्यक्ष संदीप भांभू, वरिष्ठ उपप्रधान विरेंद्र, सह सचिव संदीप शर्मा, उपप्रधान अमित कुमार, संगठन सचिव अली, प्रैस सचिव महेश, ऑडिटर राकेश को सर्वसम्मति से चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला प्रधान व जिला सचिव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा एवं कर्मठता से निर्वहन करेंगे तथा कर्मचारियों की प्रत्येक समस्या का समाधान करवाने के लिए तत्पर रहेंगे, ताकि कर्मचारियों को उनके हक व अधिकार दिलवाए जा सकें।

इस मौके पर जिला प्रधान सूरजभान जटासरा ने कहा कि यूनियन कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, नीजिकरण पर रोक, खाली पड़े पदों पर स्थायी भर्ती, पुरानी पेंशन बहाली, मैडिकल कैशलेस की सुविधा, एक्सग्रेसिया में लगाई गई शर्त हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत्त है, लेकिन सरकार का कर्मचारियों की मांगों के प्रति सकारात्मक रूख ही नजर नही आ रहा, जिसके चलते कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अबकी बार कर्मचारी मजबूती के साथ अपने हितों के लिए संघर्ष करेगा।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : मीडिया एवं कम्युनिकेशन स्टडीज विभाग के विद्यार्थियों ने डीआईपीआरओ कार्यालय का किया भ्रमण