Bhiwani News :पूर्व विधायक शशीरंजन परमार के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा

0
105
Tricolor Yatra taken out under the leadership of former MLA Shashi Ranjan Parmar
पूर्व विधायक शशीरंजन परमार की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकालते।

(Bhiwani News) भिवानी। पूर्व विधायक शशीरंजन परमार के नेतृत्व में कस्बा तोशाम में शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा की शुरुआत तिकोना पार्क से हुई तथा मुख्य बाजार से होते हुए भगवान परशुराम व चौ. सुरेंद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए तिकोना पार्क में ही संपन्न हुई तथा वीर शदों को नमन किया। इस मौके पर अनेक लोगों ने हाथों में तिरंगे लेकर भारत माता की जय व शहीद अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए। इस मौके पर पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने कहा कि 15 अगस्त तक हरियाणा प्रदेश में एक अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है और लोगों में देशभक्ति की ऊर्जा का संचार करते हुए राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहीदों की याद में आयोजित तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं के साथ-साथ हर देशभक्त में नई ऊर्जा का संचार करना है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी, यह तिरंगा यात्रा उन्ही शहीदों की गौरव गाथा व बलिदान की जानकारी प्रत्येक जन तक पहुंचा रही है, ताकि प्रत्येक युवा राष्ट्र सेवा की ओर प्रेरित हो सकें।

 

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस अंतिम रिहर्सल आयोजित