(Bhiwani News) भिवानी। भारत देश के महापुरुषों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश के बलिदानियों को याद करना हम सबका नैतिक दायित्व है यह बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वैश्य महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव डा. पवन बुवानीवाला ने कही।
सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अविस्मरणीय
उन्होंने कहा कि भारत की मिट्टी में एक ऐसी खास बात है की यहां पर हमेशा ही महान आत्माओं का जन्म हुआ है जिन्होंने भारत की उन्नति और विकास में अपना योगदान दिया है। जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अविस्मरणीय है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन एवं भारत की एकीकरण में अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया जिससे प्रेरणा पाकर हम सब एक साथ मिलकर राष्ट्र को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।