Bhiwani News : प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी को 100वीं जयंती पर की श्रद्धांजलि अर्पित

0
103
Bhiwani News : प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी को 100वीं जयंती पर की श्रद्धांजलि अर्पित
प्रसिद्ध गायिका शिवानी सिंह को सम्मानित करते हुए अतिथिगण।
  • मोहम्मद रफी की जयंती पर गायक महेश इंद्रजीत व शिवानी ने दी अपने गायन की प्रस्तुति

(Bhiwani News) भिवानी। मशहूर गायक मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती पर माऊंटेन स्कूल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा स्थानीय श्रीमति दुर्गा देवी हाई स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के कई गायकों ने भी भाग लिया। इस दौरान प्रसिद्ध गायिका शिवानी ने अपनी मधुर आवाज में गानों की प्रस्तुति से सभागार में सभी को अपनी प्रतिभा से मोहित किया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती वंदना से की गई।

महेश इंद्रजीत ने भी शिवानी के साथ तेरे नैनो के मै दीप जलाऊंगा, की प्रस्तुति दी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीसीसीएआई के अध्यक्ष सुरेश लोहिया ने शिरकत की, जिनका स्वागत माउंटेन स्कूल ऑर्गेनाइजेशन के प्रधा बसंत शर्मा और संस्थापक घनश्याम शर्मा व अनिल वत्व ने किया।

जयंती मनाने का उद्देश्य यही है कि उनकी तर्ज पर आगे बढऩे के लिए बच्चों के प्रोत्साहित किया सकें

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीसीसीएआई के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि मोहम्मद रफी को गायक के तौर पर कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। क्योंकि ऐसी महान शख्यिसत हजारों वर्षो में बिरला ही जन्म लेती है। आज पूरा संसार उनके 100वीं जयंती को बड़ी धूमधाम से मना रहा है।

इस मौके पर माऊंटेन स्कूल आर्गेनाईजेशन के प्रधान बंसत शर्मा ने कहा कि महोम्मद रफी एक बढिय़ा आवाज के धनी थी औश्र इसके साथ ही एक अच्छे इंसान भी थे। उन्होंने कहा कि मोहम्मद रफी की जयंती मनाने का उद्देश्य यही है कि उनकी तर्ज पर आगे बढऩे के लिए बच्चों के प्रोत्साहित किया सकें।

कार्यक्रम में प्रत्येक गायिका को 500-500 रूपये एवं सम्मान पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्रधान मांगेराम उर्फ मामा, श्रीराम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, आनंद, मुकेश वत्स, धर्मबीर, अशोक भारद्वाज, पुरुषोत्तम मित्तल, फिल्मी कलाकार अमत, अशा, सरूचि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और सशक्त भारत के निर्माता : रीतिक वधवा