Bhiwani News : वाजपेयी की जयंती तथा महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर किया उन्हे नमन

0
160
Bhiwani News : वाजपेयी की जयंती तथा महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर किया उन्हे नमन
वाजपेयी की जयंती तथा महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन करते।
  • मजबूत राष्ट्र के लिए युवाओं में राष्ट्रवाद के मूल्यों को विकसित करना जरूरी : डा. राजू मेहरा जताई

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय नई अनाज मंडी स्थित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद के कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि तथा महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

अतुलनीय व्यक्तित्व और उनके कार्य देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे

इस मौके पर परिषद के परिषद के राज्य आयुक्त डा. राजू मेहरा जताई ने कहा कि इन महापुरुषों ने अपना पूरा जीवन भारत और भारतीयता के लिए समर्पित कर दिया। उनका अतुलनीय व्यक्तित्व और उनके कार्य देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे।

जताई ने कहा कि देश के महापुरुष इस बात का उत्कृष्ट उदाहरण है कि कैसे कोई व्यक्ति राष्ट, संस्कृति और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए अपना जीवन समर्पित कर सकता है। जताई ने कहा कि एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण युवाओं में राष्ट्रवाद के मूल्यों को विकसित करके ही संभव है।

उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी को देश के महापुरुषों की जीवन गाथा से अवगत करवाना जरूरी है तथा उसके लिए जरूरी है कि महापुरूषों की याद में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित होते रहे। ताकि युवा महापुरुषों की जीवन गाथा से प्रेरणा लेकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सलाह शिक्षक संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न