Bhiwani News : विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि

0
110
Bhiwani News : विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर विवेकानंद हाई स्कूल में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यार्थी।
  • देश भक्तों का त्याग और बलिदान भुलाया नहीं जा सकता: सावित्री यादव

(Bhiwani News) भिवानी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति और सदाचारी शिक्षा समिति द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष्य में भिवानी के विवेकानंद हाई स्कूल में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम 16 दिसंबर को आयोजित हुआ, जो भारतीय सैनिकों की साहसिक जीत और वीरता का प्रतीक है।

शहीद हुए सैनिकों के त्याग और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला

विजय दिवस के इस खास मौके पर देशभक्ति और शहीदों को याद किया गया, जिन्होंने अपने बलिदान से देश को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की संचालिका और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक भारद्वाज की अध्यक्षता में हुआ।

उन्होंने अपने संबोधन में देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के त्याग और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्यों को निष्ठा और सम्मान से निभाना चाहिए और देश की सुरक्षा एवं विकास में योगदान देना चाहिए।

अमर वीरों की शहादत अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत

राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अशोक भारद्वाज ने कहा कि वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना के घुटने टिकवाए। पाक की सेना हमारी सेना के पराक्रम के सामने टिक नहीं सकी। उन्होंने कहा कि जब-जब इस देश पर कोई संकट आता है तो हमारे नौजवान देश पर कुर्बान होने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि अमर वीरों की शहादत अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होती है।

उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य होता है और युवाओं को राष्ट्र की खुशहाली व उन्नति के लिए अपनी ऊर्जा का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति का जज्बा होना जरूरी है जो यहां के नौजवानों में है। विजय दिवस भी हम सभी को देश के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है।

भारत की वर्ष 1971 में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत की वर्षगांठ 16 दिसम्बर को विजय दिवस के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समिति के सदस्य और विद्यालय के शिक्षकगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम शहीदों के प्रति सम्मान और युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का समापन शहीदों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया।

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : नुकसान की छति पूर्ति के लिए मुआवजे का प्रावधान लागू करें सरकार : डॉ. पवन बुवानीवाला