Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय में भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

0
109
Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय में भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
भगीरथमल बुवानीवाला की पुण्यतिथि पर आदर्श महिला महाविद्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते गणमान्य लोग।

(Bhiwani News) भिवानी। आज हम एक ऐसी आत्मा का स्मरण कर रहे है, जिन्होंने सेवा के मार्ग पर चलकर अपना जीवन जिया और सबको प्रेरणा का मार्ग दिखाया। यह बात वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता शिवरत्न गुप्ता ने स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय में भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पाजंलि सभा में कही। उन्होंने कहा कि भगीरथमल ने समाज सेवा व महिला शिक्षा के साथ-साथ अपने परिवार में भी उच्च संस्कारों का पोषण किया है।

उन्होनें अपने सेवा कार्यों में कभी भेदभाव नहीं किया

उन्होनें कहा कि भगीरथ मल ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भिवानी में अनेक विद्यालय व महाविद्यालय निर्माण करवा कर शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य किया। इस अवसर पर मुंगीपा शिक्षण संस्थान के संचालक राधेश्याम कौशिक ने कहा कि भगीरथमल स्वयं समरसता के प्रत्यक्ष उदाहरण थे। उन्होंने अपने सेवा कार्यों में कभी भेदभाव नहीं किया। उनका जीवन असंख्य लोगों के लिए एक प्रेरणा का केंद्र बिंदु है।ंइस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में गणमान्य व्यक्तियो व उनके पुत्रो ने त्रिवेणी भी लगाई।

महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला ने अपने पिता को पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होनें सामाजिक उत्थान के प्रत्येक क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किए। सालों पहले सोशल मीडिया के अभाव में भी देश के प्रत्येक कोने से उनका जुड़ाव रहा।

वह महिला शिक्षा के प्रबल समर्थक रहें

वह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वह महिला शिक्षा के प्रबल समर्थक रहें। वह शिक्षा रूपी गंगा को छोटी काशी में बहाकर लाए। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि उनकी देन आदर्श महिला महाविद्यालय आज अनेको-अनेक छात्राओं को शिक्षा रूपी फूल से फलीभूत कर रहा है।

जिसकी सुगंध राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल रही है। महिला शिक्षा के पक्षधर भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर महाविद्यालय में नगर के गणमान्य व्यक्तियों एवं प्राध्यापिकाओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लालच ने भिवानी के वकील को लगाया लाखों रुपये का चूना