Bhiwani News : पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता की 107वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

0
107
Tribute meeting organized on the 107th birth anniversary of former Chief Minister Banarasi Das Gupta
पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता जयंती की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गणमान्य व्यक्ति।
  • बनारसी दास गुप्ता की 107वीं जयंती पर नारी शिक्षा और समाजसेवा को समर्पित समारोह

(Bhiwani News) भिवानी। पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता की 107वीं जयंती पर भिवानी के हांसी रोड स्थित बीडी गुप्ता पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी और शिक्षाविद उपस्थित हुए। हवन यज्ञ के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसके बाद उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि दी गई। इस अवसर पर बीडी गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं स्व. बनारसी दास गुप्ता के सुपुत्र अजय बनारसीदास गुप्ता, उनके पौत्र प्रियांश और उनकी पत्नी इश्ता ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

स्व. बनारसी दास गुप्ता द्वारा महिला शिक्षा के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा

वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला, ट्रस्टी विजयकिशन अग्रवाल, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, और कामरेड ओम प्रकाश भी विशेष रूप से उपस्थित थे। बीडी गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. बनारसी दास गुप्ता द्वारा महिला शिक्षा के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’ का महत्व वर्षों पहले ही समझ लिया था और इसके लिए आदर्श महिला महाविद्यालय की स्थापना की, जो आज एक वटवृक्ष की तरह लड़कियों को शिक्षा का लाभ प्रदान कर रहा है।

वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता ने कहा कि बाबू जी ने समाजसेवा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया और शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम योगदान दिया। उनकी दूरदृष्टि के कारण हरियाणा में महिला शिक्षा को एक नई दिशा मिली है। ट्रस्ट के महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबू जी ने अपना जीवन समाज और लोगों की भलाई के लिए समर्पित किया और शिक्षा के प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने गुप्ता जी को समाज का अनमोल रत्न बताया और कहा कि उनके द्वारा स्थापित संस्थाओं से निकले विद्यार्थी आज देशसेवा में अहम योगदान दे रहे हैं।

कामरेड ओम प्रकाश ने बाबू बनारसी दास गुप्ता को सच्चे अर्थों में समाजसेवा करने वाला नेता बताया और कहा कि वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी व राष्ट्रवादी नेता थे। इस कार्यक्रम में समाजसेवी दीपक बंसल, सुंदर गोटे वाला, ब्रह्मानंद एडवोकेट, नंद किशोर अग्रवाल, देवराज मेहता, इंद्रसेन गुप्ता, निर्मल गुप्ता, प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, डॉ. माया यादव, डॉ. प्रोमिला सुहाग, महेश गर्ग, कौशल भारद्वाज, डॉ. हरिकेश पंघाल, और शहर के कई प्रतिष्ठित नागरिकों ने स्व. गुप्ता जी को पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और शहरवासियों ने बनारसी दास गुप्ता के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के स्टाफ सदस्य और समाजसेवी भी सभा में शामिल हुए और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का प्रण किया।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा पांच दिवसीय यूथ रैडक्रॉस ट्रेनिंग का हुआ आगाज