Bhiwani News : डेढ़ वर्ष बाद ही क्षतिग्रस्त हुए करीब 12 लाख की लागत से लगाए गए ट्री गार्ड

0
3
Tree guards installed at a cost of about 12 lakhs got damaged after just one and a half years
क्षतिग्रस्त अवस्था एनएच 709 ई पर टूटे हुए ट्री गार्ड का दृश्य।
  • नगर के लोगों ने नपा प्रशासन से मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ट्री गार्ड पुन: लगाने की मांग की

(Bhiwani News) लोहारू। एनएच 709 ई पर दादरी मोड़ से रेलवे स्टेशन तक शहर के सौंदर्यीकरण व पर्यावरण संरक्षण के लिए नपा प्रशासन द्वारा करीब 12 लाख रुपये की लागत से ट्री गार्ड लगाए गए थे जो करीब डेढ़ वर्ष में ही टूट चुके हैं कुछ में मोटी क्रेक आ गई है। इन सभी को देखते हुए पौधारोपण के लिए ट्री गार्ड की टेंडर प्रक्रिया व खरीद के नाम पर बड़े घालमेल की बू आ रही है। नगर के लोगों ने नपा प्रशासन से संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने व ट्री गार्ड लगाने की मांग की हैं। वहीं टेंडर प्रक्रिया को भी सार्वजनिक करने की मांग की है। आरोप है कि वर्ष 2022 में पौधारोपण के बाद नपा प्रशासन द्वारा अपने चहेते से ट्री गार्ड लगवाए गए थे इसमें घालमेल की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

करीब 12 लाख रुपये की लागत से लगभग 180 ट्री गार्ड लगाए गए थे

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में शहर के सौंदर्यीकरण व पर्यावरण संरक्षण के लिए एनएच 709 ई पर दादरी मोड़ से रेलवे स्टेशन तक करीब 12 लाख रुपये की लागत से लगभग 180 ट्री गार्ड लगाए गए थे। नपा प्रशासन द्वारा टेंडर प्रक्रिया से इनको लगाया गया था। परंतु करीब डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद ही ये ट्री गार्ड अधिकांश या तो टूट गए और बहुत से ट्री गार्ड में मोटी क्रेक आ गई है। नगर के लोगों को आरोप है कि नपा प्रशासन ट्री गार्ड टूट जाने के बाद भी मामले में संज्ञान नहीं ले रहा है जो कहीं न कहीं चहेतों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि 709 ई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने डिवाइडर के बीचों बीच ट्री गार्ड लगाकर पौधे भी लगाए गए थे जो देखरेख के अभाव में अधिकतर मुरझा चुके हैं। वहीं कुछ पेड़ ट्री गार्ड टूट जाने के बाद मूड़ गए जिनको सीधे करने वाला कोई नहीं है। यदि ट्री गार्ड लगाने के बाद पौधों व उनकी देखभाल हीं नहीं करनी थी तो इसे लगाया क्यों गया? प्रमोद कुमार, भूपेंद्र, सुरेश कुमार, मनीष, राहुल, अनिल, सतीश कुमार, सुमेर सिंह, रामप्रताप, बिल्लू बादशाह आदि लोगों का आरोप है कि मामले में धांधली की आंशका को नकारा नहीं जा सकता क्योंकि ट्री गार्ड इतने जल्दी टूट नहीं सकते

। मजे की बात यह भी है कि इस सडक़ मार्ग से हर हर रोज प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन होता है और तो और नपा के जेई व सचिव भी इस सडक़ मार्ग से आते जाते रहते हैं परंतु कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
बॉक्स: इस बारे में नपा जेई कृष्ण कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 709 ई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने डिवायडर के बीचों बीच ट्री गार्ड लगाकर पौधे भी लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि सडक़ मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन अधिक है पशु चारे से भरी ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रालियां यहां से रात के समय गुजरती हैं जिनमें तूड़े की पेकिंग बहुत बाहर की तरफ निकली हुई होती हैं इनके कारण कुछ ट्री गार्ड टूट गए हैं इनको जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : इंडस के वेदांत ने नेशनल में गोल्ड जीता