(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय रोडवेज उप केंद्र प्रांगण में सांझा मोर्चा के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज के कर्मचारियों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सांझा मोर्चा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रधान सुरेंद्र ढाणी टोडा ने की जिसमें आगामी 14 जुलाई को परिवहन मंत्री के घेराव कर रणनीति पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ के प्रधान सुरेंद्र ढाणी टोडा ने बताया की सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैया और लंबित मांगों को लागू नहीं करने के कारण आगामी 14 जुलाई को अंबाला में परिवहन मंत्री का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की की ज्यादा से ज्यादा आंदोलन में बढ़-चढक़र भाग लेकर अपने हक हकूक की लड़ाई का हिस्सा बनें। सांझा मोर्चा के रमेश लांबा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब चुनाव का समय है कर्मचारी आंदोलन में अधिक से अधिक भागीदारी करें ताकि सरकार को लंबित मांगों के लिए झुकाया जा सके। रमेश लांबा ने बताया कि अंबाला में होने वाले परिवहन मंत्री के घेराव में लोहारू से अधिक से अधिक कर्मचारी हिस्सा लेंगे और घेराव को सफल बनाएंगे। इस मीटिंग में राजेश मोहिला, सुखबीर,विक्रम, विनोद गिगनाऊ, धर्मवीर धिराना सहित अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : ई-कॉन्टेंट डिवलप्मेंट ट्रेनिंग का हुआ समापन

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज अध्यक्ष ने महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र