(Bhiwani News) भिवानी। बदलते समय के साथ लोगों ने स्थानीय बाजारों से खरीदारी की बजाए ऑनलाईन शॉपिंग का रास्ता बहुत तेजी से अपनाया है, जिसका दुष्प्रभाव न केवल देश की अर्थव्यवस्था व पर्यावरण पर भी पड़ रहा है, बल्कि कई बार लोग धोखाधड़ी का शिकार भी हो रहे है।

ऐसे में भिवानी के व्यापारियों ने रविवार को एक विशेष अभियान चलाते हुए शहर में डोर-टू-डोर अभियान चलाया तथा हाथ में बैनर, पट्टी लेकर नागरिकों को वोकल फॉर लोकल अपनाते हुए ऑनलाइन की बजाए स्थानीय बाजार से खरीदारी करने के लिए प्रेरित किया। व्यापारी अभिषेक बंसल ने कहा कि जब हम स्थानीय दुकानों से सामान खरीदते हैं, तो हम अपने स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों की आमदनी में योगदान करते हैं।

इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक स्थानीय दुकानों से खरीदारी कर कम पैकेजिंग और कम दूरी के कारण पर्यावरण को होने वाला नुकसान को भी कम कर सकते है।

व्यापारी राजेश सिंगला ने कहा कि ऑनलाईन शॉपिंग में कई बार ग्राहक धोखाधड़ी का शिकार भी हो जाते है, जिससे उन्हे आर्थिक नुकसान व मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है, जो कि ग्राहकों के लिए परेशानी का सबब बनते है। ऐसे में नागरिकों को चाहिए कि वे ऑनलाईन की बजाए स्थानीय दुकानों से खरीदारी कर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर रविंद्र गुप्ता, मनीष गोयल, अमित गोयल, राहुल भाट, महेश गोयल, नवनीत सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद