(Bhiwani News) भिवानी। ट्रेड यूनियनों द्वारा बुधवार को राष्ट्रव्यापी विरोध के आह्वान पर स्थानीय दिनोद गेट पर केंद्रीय ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी की ओर से केंद्रीय बजट 2025-26 के विरोध स्वरूप प्रतियां फूंकी गईं। इस अवसर पर एआईयूटीयूसी के राज्य उपाध्यक्ष रामफल, जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, जिला सचिव राजकुमार बासिया और आल इंडिया किसान खेत-मजदूर संगठन के जिला प्रधान रोहतास सैनी सहित कई लोग शामिल हुए, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। वक्ताओं ने कहा कि बजट 2025-2026 कॉर्पोरेट जगत के हक में व श्रमिकों, किसान, बेरोजगार युवा, छात्र व महिलाओं की उम्मीदें चकनाचूर करने वाला है। इसमें आवश्यक वस्तुओं की महंगाई से जनता को कोई राहत नहीं है। नौकरी के नुकसान और बेरोजगारी वृद्धि मुख्य दिशा है।
ट्रेड यूनियनों ने शहर में प्रदर्शन कर केंद्रीय बजट-2025-26 की प्रतियां फूंक जताया विरोध
बजट 2025-2026 ने एक बार फिर से बड़े व्यापार व कॉरपोरेट घरानों के लाभ के लिए रास्ता खोल दिया है। निजीकरण की पॉलिसी की निरंतरता से अनियंत्रित मुद्रास्फीति के परिणामस्वरूप आवश्यक वस्तुओं की कीमत और बढ़ेंगी। बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश (एफडीआई) की घोषणा न केवल हमारे आम लोगों और किसानों के लिए बल्कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी हानिकारक होगी। यह बजट एक परम्परागत झांसा है। कृषि संकटों से निपटने पर तवज्जो नहीं दी गई है।
श्रमिकों, किसान, बेरोजगार युवा, छात्र व महिलाओं की उम्मीदें चकनाचूर करेगा बजट : एआईयूटीयूसी
मनरेगा के लिए फंड बढ़ाने तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की मांग को भी नजरअंदाज कर दिया है। रेल बजट में कटौती हमारे देश के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र के निजीकरण को जारी रखने के बजाय सुरक्षा मानदंडों की अपनी लापरवाही को इंगित करती है। आंगनबाड़ी, आशा और मिड-डे मील योजनाओं को बजट का आवंटन व्यावहारिक रूप से कम है। रोजगार सृजन के उपाय नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि व्यापार करने में आसानी के नाम पर सरकार नियोक्ताओं के पक्ष की नीतियों को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त