Bhiwani News :ट्रेन की चपेट में आई ट्रैक्टर ट्राली, एक घंटे बाधित रहा आवागमन

0
173
Tractor trolley collided with train, traffic was disrupted for an hour
ट्रेन की चपेट में आई ट्रैक्टर ट्राली।
(Bhiwani News) लोहारू। सादुलपुर- रेवाड़ी रेल लाइन पर सोमवार सुबह करीब 7 बजे लोहारू के गांव कुशलपुरा रेलवे स्टेशन के नजदीक ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्राली गंगानगर से जयपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई जिस कारण ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इस हादसे के बाद ट्रेन करीब एक घंटे तक रुकी रही जिस कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि रेवाड़ी – सादुलपुर रेल लाइन पर कुशलपुरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का कार्य चल रहा है।
इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली ईंटो से भरकर आ रही थी जो रेल ट्रैक के बीच में पलट गई। उसी समय गंगानगर से जयपुर जा रही ट्रेन आ गई तथा ट्रेन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हालांकि ट्रेन के चालक ने भी आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया जिस कारण ट्रेन की गति धीमी हो गई थी। हादसे की सूचना आरपीएफ को दी गई। वहीं हादसे की सूचना पर अनेक लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों व कर्मियों में भी भय का माहौल देखा गया तथा कोई इस हादसे के बारे में बोलने के लिए तैयार नहीं था। हादसे के बाद रेलवे कर्मियों ने जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद रेल ट्रैक क्लियर किया तथा करीब एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
इस बारे में लोहारू आरपीएफ इंचार्ज एसआई पूनम सैनी ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौका निरीक्षण किया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के विरुद्ध लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल छानबीन चल रही है तथा जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।