Bhiwani News : तोशाम के किसानों ने लोकसभा में कांग्रेस को किया भारी मतदान : कमल प्रधान

0
281
Tosham farmers voted heavily for Congress in Lok Sabha: Kamal Pradhan
ग्रामीणों कों संबोधित करते कांग्रेस नेता कमल सिंह प्रधान।
(Bhiwani News ) भिवानी। लोकसभा चुनाव में हल्का तोशाम के किसानों ने कांग्रेस पार्टी को भारी मतदान किया। यह बात अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव दिनोद में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल सिंह प्रधान ने कही। उन्होंने कहा कि तोशाम हल्के में किसान, मजदूर, कमेरा वर्ग, बेरोजगार युवाओं व कर्मचारियों ने मिलकर कांग्रेस पार्टी को मतदान किया। इसलिए यहां की जनता की मांग है कि किसान प्रतिनिधि को यहां से उम्मीदवार बनाया जाए। इसके साथ-साथ कमल सिंह प्रधान ने किरण चौधरी के ब्यान कांग्रेस पार्टी के राज में नौकरियां बिकती थी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह प्रश्न चिन्ह किरण चौधरी पर भी लगता है कि कांग्रेस राज में विधायक व मंत्री रहते हुए उन्होंने कितनी नौकरियां सिफारिस व रुपयों में लगवाई। कांग्रेस राज में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल ने अपने राज में कितनी नौकरियां सिफारिशों व रुपयों में लगाई। किरण चौधरी ने ऐसा ब्यान देकर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के नाम को भी बदनाम करने का काम किया है। इस अवसर पर सत्यवान, संजय सैन, सुरेश, बिल्लू, धर्मेंद्र, पिंकेश, राजेश, बलवान, प्रदीप समेत अनेक युवा व ग्रामीण उपस्थित रहे।