- गोगा नवमी पर पर्यावरण प्रहरियों ने दर्जनों पौधे रोपित कर हजारों श्रद्धालुओं को पौधे किए वितरित
(Bhiwani News) लोहारू। उपमंडल के गांव झुप्पा कलां में गोगा नवमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला आयोजित हुआ। इस मौके पर दर्जनों गांवों के हजारों श्रद्धालु गोगामेडी पर मत्था टेकने पहुंचे। मेले में नेहरा परिवार द्वारा ठंडे व मीठे पानी की शरबत, नींबू पानी, चाय सहित अन्य सेवा की गई। इसके साथ-साथ पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा व उनके चाचा सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा ने त्रिवेणी बाबा के सान्निध्य में आनंद नेहरा, सुनील नेहरा सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से दर्जनों पौधों का रोपण किया तथा हजारों श्रद्धालुओं को पौधें भी वितरित किए तथा अधिक से अधिक पौधे रोपित करने बारे प्रेरित किया।
त्रिवेणी बाबा ने कहा कि बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए प्रत्येक त्यौहार को पौधारोपण के साथ जोडऩा होगा। जिससे कि पर्यावरण प्रदूषण से हम शीघ्र अति शीर्घ निजात पा सकें तथा शुद्ध एवं स्वच्छ हवा में सांस ले सकें। इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहा ने कहा कि पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई का दुष्परिणाम ही पर्यावरण प्रदूषण के रूप में प्रत्येक जन को प्रभावित व बीमार कर रहा है। ऐसे में इस बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण की मुहिम से जुड़े। इसके साथ ही प्रत्येक त्यौहार या अन्य किसी भी अवसर पर स्वयं भी पौधारोपण करे तथा अन्य लोगों को भी इस बारे प्रेरित करें। इस अवसर पर खंड वन अधिकारी प्रमोद, सतवीर चोपड़ा कुडल, मीर सिंह नंबरदार, महेंद्र श्योराण, अधिवक्ता करण सिंह नेहरा, शंकर नर्सरी चंद्रमोहन, प्रवक्ता रचना नेहरा, प्रवक्ता अनिता नेहरा, सहायक उप निरीक्षक कांता नेहरा, मा. प्रदीप नेहरा, सिपाही प्रवीण नेहरा, शंकर गर्ग, राजेंद्र, शेर सिंह, ईश्वर सिंह, रामकिशन, इंद्र गोठरा, संजय सरपंच समेत गांव के समस्त प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : मतदान की तारीख को टालने की मांग बीजेपी की हार की ओर कर रही है इशारा: राजबीर