• समाधान शिविर में आमजन की समस्या को गंभीरता से सुनकर किया जा रहा समाधान : एसडीएम अमित कुमार

(Bhiwani News) लोहारू। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्णयानुसार प्रशासन द्वारा प्रतिदिन कार्य दिवस को सुबह 9 से 11 बजे तक स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला कार्यालय व उपमंडल कार्यालयों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम अमित कुमार ने समाधान शिविर में वीरवार को आमजन की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में आज तक 125 शिकायतें आई, जिनमें से एसडीएम ने अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया, जबकि अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया।

एसडीएम ने कहा कि जिला में उपमंडल व जिला स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः: 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में आए हुए हर व्यक्ति की समस्या को पूरी गंभीरता से सुनकर उसका समाधान किया जा रहा है। कई समस्या ऐसी होती हैं, जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया जाता है। जिनका मौके पर नहीं होता, उनका एक या दो दिन में समाधान कर संबंधित व्यक्ति को सूचित किया जाता है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर आयोजित करने का प्रमुख लक्ष्य है कि एक स्थान पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर लोगों की शिकायतों का मौके पर तुरंत निपटारा करें, ताकि आम जनता को विभिन्न विभागों के अलग-अलग कार्यालयों में चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनते हुए शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा उनकी सभी शिकायतों का यथासंभव निपटारा किया जाएगा। इस अवसर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : …इस बार सावन शिवरात्रि पर्व पर भद्रवास का दुर्लभ संयोग

यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रक ने मारी टक्कर, राजस्थान के डाक कावडिए की मौत

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक