(Bhiwani News )लोहारू। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है तथा ऐसे में लोहारू विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव लड़ने के इच्छुक संभावित दावेदारों ने अपनी सक्रियता गांवों में लोगों के बीच बढ़ा दी है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में संभावित है तथा लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद गत 10 वर्ष से सत्ता से दूर रहने वाली कांग्रेस पार्टी को भी संजीवनी मिल चुकी है, ऐसे में उत्साहित कांग्रेस पार्टी के नेता भी अपने अपने स्तर पर जनसंपर्क अभियान में जुट गए है तथा क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर अपनी टिकट की दावेदारी पक्की करने में लग गए है। भाजपा से वर्तमान विधायक व वित्त मंत्री जेपी दलाल की टिकट पक्की है तथा यहां से भाजपा टिकट पर अन्य किसी नेता का दावा न के बराबर है। जेपी दलाल का भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ना तय है। वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो यहां कांग्रेस से आधा दर्जन उम्मीदवार टिकट पर अपनी दावेदारी जताने में लगे है। वे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है बल्कि अपने जनसंपर्क अभियान का सोशल मीडिया के माध्यम से अपना प्रचार प्रसार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
लोहारू से कांग्रेस टिकट पर अपनी बेदाग व साफ छवि, स्पष्टवादिता व अपने कार्यकाल के दौरान करवाए गए विकास कार्यो के चलते पूर्व विधायक चौ. सोमवीर सिंह का दावा जहां सबसे पुख्ता व मजबूत माना जा रहा है वहीं राजबीर फरटिया, नरेंद्र राज गागड़वास सहित अन्य कार्यकर्ता भी टिकट की आस में लोहारू हलके में सक्रियता से अपने जनसंपर्क अभियान में जुटे है। खास बात यह है कि कांग्रेस टिकट के चाहवान सभी कार्यकर्ता व नेता हुड्डा गुट से ही संबंध रखते है, ऐसे में देखने वाली बात यह है कि किसे टिकट मिलती है तथा एक को टिकट मिलने की स्थिति में उन कार्यकर्ताओं का क्या रुख रहेगा जो टिकट हासिल करने से वंचित रहेंगे। प्रदेश में बदले राजनीतिक समीकरणों में इनेलो व जजपा के अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडरा रहे है तथा यह वोट बैंक किस पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में जाएगा यह भी देखने वाली बात होगी। फिलहाल सभी दलों के संभावित दावेदारों ने लोहारू सीट पर अपना जनसंपर्क अभियान के बहाने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है तथा सोशल मीडिया पर हर गतिविधी को शेयर कर रहे है। दीवारों पर पोस्टर एवं बैनर तो सरकारी खंभों पर पोस्टर युद्ध चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में लगभग बराबर की टक्कर रहने के चलते यहां कांग्रेस को बढ़त हासिल हुई थी। ऐसे में स्थिति को भांपकर जहां कांग्रेस के नेता अधिक सक्रिय नजर आ रहे हैं वहीं भाजपा से वर्तमान विधायक व वित्त मंत्री जेपी दलाल भी लोहारू हलके में निरंतर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है तथा अपने कार्यकाल में लोहारू हलके के हर गांव में करवाए गए विकास कार्यो की भी चर्चाएं खूब हो रही है। उन्होंने भी अपना जनसंपर्क अभियान छेड़ रखा है तथा प्रत्येक सप्ताह हलके में जनता दरबार लगाकर जनसमस्याओं की सुनवाई की घोषणा भी कर चुके है। वहीं दूसरी ओर अक्टूबर में संभावित विधानसभा चुनाव में नेताओं की दावेदारी व प्रदेश में भावी सरकार को लेकर चाय की दुकानों व ग्रामीण चौपालों पर भी चुनावी चर्चाएं होने लगी है।
यह भी पढ़ें: Jind News : आज मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी : पं.सत्यनारायण शांडिल्य
यह भी पढ़ें: Jind News : आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी, दो मैरिट लिस्ट लगने के बाद भी 481 सीटें रिक्त
यह भी पढ़ें: Jind News : कांग्रेस सरकार में लैप्स हुई करोड़ों की ग्रांट को विधायक ने किया यूज