Bhiwani News : तीन सदस्यों ने नंदीशाला में गौ सेवा कर मनाई शादी की वर्षगांठ

0
70
तीन सदस्यों ने नंदीशाला में गौ सेवा कर मनाई शादी की वर्षगांठ
तीन सदस्यों ने नंदीशाला में गौ सेवा कर मनाई शादी की वर्षगांठ

(Bhiwani News) भिवानी। जेसीआई भिवानी डायमंड के सदस्य जेसी सुनील बंसल ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह तथा जेसी प्रदीप बंसल व जेसी अंशुल लोहिया ने अपनी शादी की सालगिरह गौ सेवा कर मनाई। यह जानकारी देते हुए नंदी शाला सेवा दल के प्रधान दिवाकर जैन ने बताया कि स्थानीय हालुवास गेट स्थित गौशाला में गौवंश को हरा चारा, दलिया डालते हुए अपनी शादी की सालगिरह की खुशियां मनाई गई।

युवा पीढ़ी को संस्कृति से जोड़े रखने के लिए विभिन्न अवसरों पर गौ सेवा की सोच सराहनीय : बंसल

इस दौरान नंदीशाला सेवा दल ने इस सराहनीय सोच के लिए जेसीआई भिवानी डायमंड के अध्यक्ष दिनेश गोयल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर अमित बंसल मुंढ़ालिया ने कहा कि समाज में इस प्रकार की सराहनीय पहल की बेहद जरूरत है। उन्होंने कहा कि गौवंश की सेवा कर खुशियां मनाना ना केवल आत्मिक संतुष्टि प्रदान करता है, बल्कि युवा पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करते है।

जेसी सुनील बंसल, जेसी प्रदीप बंसल व जेसी अंशुल लोहिया ने कहा कि उनका उद्देश्य युवा पीढ़ी को सामाजिक सरोकार के भाव से जोड़ना था, ताकि वे पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध से बाहर निकल सकें। जेसीआई भिवानी डायमंड के प्रधान जेसी दिनेश गोयल ने कहा कि गौ सेवा के माध्यम से भारत की संस्कृति को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर जेसी अजय गोयल, जेसी सुमित डालमिया, जेसी प्रवीण अग्रवाल, जेसी महेश गोयल, जेसी प्रदीप गोयल, जेसी रमेश बंसल, जेसी दीपक गोयल, जेसी सचिन सिंगला, जेसी रतन लोहिया राजेश बासिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास