(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग हरियाणा के दिशा-निर्देशों पर उपायुक्त महाबीर कौशिक के सानिध्य में हर घर परिवार सूय नमस्कार अभियान के तहत आयुष विभाग भिवानी द्वारा जिला के स्कूलों, व्यायामशालाओं, आयुष डिस्पेंसरियां व सार्वजनिक स्थलों पर आयुष विभाग के सभी 71 योग सहायकों द्वारा पूरे जिले में 3 लाख 9 हजार 657 लोगों व बच्चों को इस अभियान के तहत हरियाणा योग आयोग के पोर्टल पर रजिस्टर करवाया तथा योग के महत्व को समझाया व सूर्य नमस्कार करवाया यगा।
बच्चों व आम जनमानस को सूर्य नमस्कार के लाभ बताए
यह अभियान 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती से लेकर 12 फरवरी स्वामी दयानंद की जयंती तक चलाया गया। इसके लिए हरियाणा योग आयोग द्वार हर जिले को एक लाख रजिस्ट्रेशन का लख्य दिया गया था। आयुष विभाग भिवानी ने एक माह के दौरान दिए गए लक्ष्य से 3 गुणा रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करवाए तथा बच्चों व आम जनमानस को सूर्य नमस्कार के लाभ बताए।
इसके लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. रश्मि शर्मा व जिला आयुष योग कोऑर्डिनेटर डॉ. संजय वैद ने सभी 71 योग सहायकों की मीटिंग लेकर दिशा-निर्देश दिए थे तथा सभी का लक्ष्य निर्धारित किया था। आयुष योग सहायक गजानंद शास्त्री, कविता अहलावत, अशोक व संतोष कुमारी को ब्लॉक वाइज जिम्मेदारी सौपी गई थी। जिसका सभी योग सहायकों द्वारा बड़ी जिम्मेदारी से निर्वहन किया गया व पूरे हरियाणा में संख्या के हिसाब से तीसरे नंबर पर रहा।
जिंदगी में सभी को 30 मिनट का समय योगा के लिए निकालना ही चाहिए
आयुष विभाग के आह्वान पर शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग खेल विभाग भी इस अभियान के साथ में आए व आने-अपने कार्यस्थलों पर योग सहायकों की सहायता से सूर्य नमस्कार करवाया गया। डा. संजय वैद ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी को 30 मिनट का समय योगा के लिए निकालना ही चाहिए। सूर्य नमस्कार शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए उत्तम है। इससे बच्चों को पढ़ाई करने में मदद मिलती है तथा दिमाग का विकास होता है तथा तनाव से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पुलवामा शहीदों की याद में आईटीआई में छठा रक्तदान शिविर आयोजित, 45 ने किया रक्तदान