Bhiwani News : संकल्प के साथ संपन्न हुआ सावित्रीबाई फुले जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम

0
140
Three day program organized on Savitribai Phule Jayanti concluded with resolutions
तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर संकल्प कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथिगण एवं युवा।
  • युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ने पर भविष्य में मिलेंगे सुखद परिणाम : बीके सुमित्रा

(Bhiwani News) भिवानी। महिला शिक्षा की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष्य में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए गए तीन दिवसीय कार्यक्रमों के समापन पर स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर के स्वामी विवेकानंद सभागार में संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर ब्रह्मकुमारी आश्रम से बीके सुमित्रा, बीके कीर्ति पहुंची तथा सान्निध्य मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अपनाने व नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर बीके सुमित्रा व बीके कीर्ति ने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए जरूरी है कि युवाओं को सामाजिक संदेश से जोड़ा जाए।

उन्होंने कहा कि युवाओं में ऊर्जा का भंडार होता है। ऐसे में उनका सही मार्गदर्शन उस ऊर्जा को सकारात्मकता की ओर आगे बढ़ाया जा सकता है, जिसका निश्चित तौर पर सकारात्मक परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा। महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने कहा कि आज जल व पर्यावरण का दोहन एक गंभीर समस्या है, जो तेजी से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगीकरण और शहरीकरण के कारण और अधिक विकट होती जा रही है। उन्होंने कहा कि जल और पर्यावरण का अति-उपयोग, प्रदूषण, और इनके प्राकृतिक संसाधनों का अनुचित तरीके से दोहन करना भविष्य के लिए खतरा बन रहा है। वही दूसरी नशा की लत युवाओं के भविष्य को अंधकार की तरफ धकेल रही है। ऐसे में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम लोगों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के महत्व तथा नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते है।

Bhiwani News : आस्था स्पेशल स्कूल भिवानी में लुई ब्रेल का 216वां जन्मोत्सव मनाया