Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

0
99
Three day NSS camp organized in Adarsh ​​Mahila Mahavidyalaya
तीन दिवसीय शिविर के समापन पर सफाई अभियान चलाते एनएसएस स्वयं सेवक। 

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों द्वारा 24, 30 सितंबर व एक अक्टूबर 2024 को तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली, स्वच्छता, नशा मुक्ति और समाज सेवा के महत्व के प्रति जागरूक करना था। शिविर का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या डा. अलका मित्तल के कुशल निर्देशन में  किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक शिविर के माध्यम से हमेशा समाज में विभिन्न कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाने का कार्य करते है। यह सामुदायिक सेवा के जरिए सामाजिक जागरूकता बढ़ाते हैं। समाज सेवा की भावना का विकास करते हैं और व्यवहारिक कौशल को बढ़ाते हैं।

उन्होने यह भी बताया कि शिविर के पहले दिन नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया। दूसरे दिन स्वास्थ्य और स्वच्छता पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा तीसरे दिन छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर समाज में स्वच्छता का संदेश दिया।

छात्राओं ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, इस दिन के अंत में छात्राओं ने डॉ. सुनंदा द्वारा कढ़ाई के गुर सीखे। शिविर का आयोजन कोर्डिनेटर डॉ. निशा शर्मा के मार्गदर्शन में एन.एस.एस इकाई अधिकारी डॉ. नूतन शर्मा और डॉ. दीपू सैनी द्वारा किया गया।

 

 

ये भी पढ़ें :  Bhiwani News : स्वच्छ संस्कारों के बिना स्वच्छ भारत की परिकल्पना असंभव : शिवरत्न गुप्ता