(Bhiwani News) भिवानी। बीआरसीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बहल के बीआरसीएम क्लब ऑफ नोबल्स द्वारा तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके समापन समारोह के अवसर पर बीआरसीएम शिक्षण समिति के निदेशक, डॉ. एस. के. सिन्हा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए।

खेल प्रतियोगिताएं छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक : डॉ. एस.के. सिन्हा

डॉ. एस.के. सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिताएं छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने प्रतिभागियों की ऊर्जा, समर्पण और टीम भावना की सराहना की और कहा कि खेल के माध्यम से अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन और क्लब ऑफ नोबल्स की आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं छात्रों को न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि जीवन के अन्य पहलुओं में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने सभी खिलाडय़िों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

क्लब के संरक्षक, डॉ. जीतेन्द्र गौड़ ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की सफलता में क्लब के सदस्यों, आयोजकों, और खेल विभाग की मेहनत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
प्रतियोगिता के परिणाम :जूनियर वर्ग: प्रथम स्थान: यश एवं कृष्ण की जोड़ी द्वितीय स्थान: अश्वनी यादव और पीयूष की जोड़ी सीनियर वर्ग: प्रथम स्थान: सिद्धार्थ यादव एवं रहम काजल लॉ कॉलेज द्वितीय स्थान: एमडी रेयान एवं आसिफ अहमद की जोड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज स्टाफ वर्ग: प्रथम स्थान: डॉ. विवेक कुमार एवं डॉ. जितेन्द्र गौड़ द्वितीय स्थान: अंशु शर्मा एवं धर्मबीर की जोड़ी ने स्थान पाया।

इस अवसर पर डॉ. अनुज शर्मा, प्राचार्य, डॉ. सुनील शुक्ला, लॉ कॉलेज प्राचार्य, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. जितेन्द्र गौड़ अमित कुमार, सुरेश कुमार, रजिस्ट्रार पवन पंघाल, संदीप लाखलाण डीपीई, मदन मोहन, विनोद जाखड़ सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स