• देश भर के 23 विश्वविद्यालयों के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम, जीजेयू हिसार की टीम बनीं विजेता

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप में देश भर के 23 विश्वविद्यालयों से लगभग 400 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। जिसका वीरवार को समापन हो गया। चैंपियनशिप समापन समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने की।

हरियाणा की मिट्टी में विश्व स्तर के खिलाड़ी पैदा करने की क्षमता : प्रो दीप्ति धर्माणी

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने कहा कि हरियाणा की मिट्टी में विश्व स्तर के खिलाड़ी पैदा करने की क्षमता है। हरियाणा के खिलाड़ी सबसे ज्यादा मेडल जीतकर देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रहे हैं।

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा ने खिलाडिय़ों प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर जीत की सीढ़ी हार से ही निकलती है इसलिए हारने वाले खिलाड़ी निराश होने की बजाय कड़ी मेहनत और लग्न से जीत की ओर बढ़ें। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी, कुलसचिव डॉ. भावना शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुरेश मलिक सहित स्पोर्ट्स विभाग की समस्त टीम को बधाई दी।

विश्वविद्यालय की खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. मीतेश शर्मा ने बताया कि फाइनल में जीजेयू हिसार की टीम ने सीडीएलयू सिरसा की टीम को 39 – 33 के अंतर से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। सीडीएलयू सिरसा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान सीआरएसयू जींद व चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी ने प्राप्त किया। सभी विजेता टीमों को मुख्यातिथियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल एवं ट्रैकशूट देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का आयोजन