Bhiwani News : चुनाव के दौरान जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने वालों की खैर नहीं

0
226
Those who throw dust in the eyes of the district administration during elections are not well off.
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक

(Bhiwani News) भिवानी। विधानसभा चुनाव के दौरान जिला प्रशासन व पुलिस की आंखों में धूल झोंकने वालों की खैर नही है। जिला में चुनाव को शांति पूर्व एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर वाहनों की गहनता से तलाशी ली जाएगी, इसके लिए जिले भर में अलग-अलग 17 जगहों पर नाके लगाए हैं। नाकों पर 24 घंटे निगरानी के लिए 42 टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा सीमा सशस्त्र बल की तीन कंपनियां भिवानी में पहुंच चुकी हैं, जो स्थानीय पुलिस के साथ सुबह-सुबह नाकों पर पहरा दे रही हैं। वाहनों की तलाशी के दौरान भारी संख्या में में कैश-महंगे गिफ्ट या अवैध रूप से शराब या हथियार मिलने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। आदर्श चुनाव आचार संहिता की किसी भी तरह से उल्लंघना नहीं की जाएगी।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए पांच सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। चुनाव के दौरान वाहनों के माध्यम से कैश इधर-उधर ले जाने की संभावना बनी रहती है। वहीं दूसरी ओर अपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा भी किसी घटना को अंजाम देने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी के चलते भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन किया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला की चारों विधानसभाओं बवानीखेड़ा, भिवानी, तोशाम तथा लोहारू विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न टीमें बनाई हैं।

इन टीमों को अलग-अलग क्षेत्र दिया गया है

जिला में 20 एफएसटी टीम, एसएसटी टीम 14, वीएसटी 17 टीम बनाई गई हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच एफएसटी टीमें लगाई गई हैं। लोहारू में पांच, भिवानी, तोशाम व बवानीखेड़ा में चार-चार वीएसटी टीम बनाई गई हैं। इसी प्रकार से 17 नाकों पर 24 घंटे निगरानी के लिए 42 टीमें नियुक्त की गई हैं। जिला में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि रोकने व वाहनों की तलाशी के लिए विभिन्न स्थानों पर 14 नाके लगाए गए हैं। सीमा सशस्त्र बल की तीन कंपनियां जिला को मिली हैं, जिनमें करीब-100 जवान शामिल हैं। इनमें एक कंपनी भिवानी शहर में तथा एक-एक कंपनी लोहारू व तोशाम के लिए लिए है। सशस्त्र बलों के जवानों द्वारा सुबह-सुबह शाम जिला में लगाए गए नाकों पर सख्त पहरा दिया जा रहा है।

आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: जिला निर्वाचन अधिकारी

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर जिला में जरूरी जगहों पर नाकेबंदी की गई है। नाकों पर वाहनों की तलाशी की गहनता से छानबीन के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की उल्लंघना करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-महावीर कौशिक, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, भिवानी।