• महिलाओं ने खाली मटके लेकर सरकार व अधिकारियों के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

(Bhiwani News) भिवानी। गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही शहर में पेयजल की समस्या भी बनने लगी है। जिस समस्या के समाधान के लिए शहरवासी प्रदर्शन कर रोष जता रहे है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही पेयजल की इतनी समस्या बनी हुई तो आगे चलकर यह समस्या और भी विक्राल रूप लेगी, जिसके समाधान के लिए प्रशासन को पहले ही व्यापक प्रबंध किए जाने चाहिए।

इसी कड़ी में स्थानीय विद्या नगर के हनुमान मार्ग के अंतिम छोर पर गांव पालवास के के सामने बसी में पीने के पानी को लेकर मचे हाकार के विरोध में स्थानीय क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन कर रोष जताया तथा महिलाओं ने खाली मटके लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार व संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की।

सीवरेज व्यवस्था भी कई दिनों से ठप्प पड़ी हुई

क्षेत्रवासियों ने कहा कि यहां की सीवरेज व्यवस्था भी कई दिनों से ठप्प पड़ी हुई है तथा कई जगह पर तो सीवरेज के ढक्कन तक भी नहीं है। जिसके चलते किसी बच्चे व जानवर के गिरने का खतरा बना हुआ है। एक स्थानीय नागरिक ने फोन करके यहां के हालात को देखने के लिए सीपीएम नेता कामरेड ओमप्रकाश यहां पहुंचे तथा उन्होंने भी क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर सरकार व प्रशासन के लापरवाही व उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया।

कामरेड ओमप्रकाश ने बताया कि इस बस्ती में पीने के पानी की कई वर्षों से समस्या बनी हुई है। ये नागरिक अपने पीने के पानी व सीवरेज की समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अफसरों व स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ से कई बार मिल चुके हैं तथा अपनी समस्या लिखित में दे चुके हैं, परंतु महकमे के अफसरों के कानों में जूं नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि अब इन नागरिकों के सब्र का बांध टूट चुका है तथा वे किसी दिन बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें : Jind News : सरसों खरीद के छठे दिन दो किसान पहुंचे सरसों बेचने