Bhiwani News : सरकारी अस्पताल में तीन दिन से नहीं हो रही पेयजल आपूर्ति, मरीज व अस्पताल कर्मी परेशान

0
157
There is no drinking water supply in the government hospital for three days
आपातकालीन विभाग में नल दिखाते अस्पताल के कर्मचारी।
(Bhiwani News) लोहारू। शहर के उप नागरिक अस्पताल में पिछले तीन दिन से पेयजल आपूर्ति ठप्प है जिस कारण अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों व उनके सहायकों के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाने के बावजूद भी पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के प्रयास नहीं किए गए है। ऐसे में अस्पताल में आपात स्थिति में आने वाले मरीजों को पानी के अभाव में परेशानी होती ही है साथ ही अस्पताल कर्मचारियों व अधिकारियों को मरीजों के प्राथमिक उपचार के बाद हाथ धोने के लिए परेशानी हो रही है।
हालात यह है कि अस्पताल की सभी टंकियां खाली है तथा पानी की सप्लाई तीन दिन से बाधित होने के कारण आपातकालीन विभाग, प्रसूति विभाग, इंडोर विभाग, प्रयोगशाला व कार्यालयों में लगे नल में पानी की बूंद तक नहीं आ रही। प्रयोगशाला, आपातकालीन विभाग, आईसीटीसी लैब में जांच व उपचार के बाद कर्मचारी इंफेक्शन के भय के चलते बोतलों में पानी की व्यवस्था कर हाथ साफ कर रहे है वहीं उन्हें हर समय इंफेक्शन फैलने का भय भी सता रहा है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व नगर के उप नागरिक अस्पताल में अचानक पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई। इस बारें संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया परंतु तीन दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ। सोमवार सायं से टंकियों में बचा पानी भी खत्म हो गया जिससे कर्मचारियों की परेशानी ओर अधिक बढ़ गई वहीं पानी के अभाव में अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो गई। पानी के अभाव में जहां आपातकालीन विभाग व प्रसूति विभाग में उपचार व डिलीवरी के बाद हाथ धोने तक के लिए पानी नहीं है वहीं शौचालयों की सफाई न होने के कारण उनकी दुर्गंध भी फैलने लगी है। कर्मचारी पीने के पानी की व्यवस्था तो कैंपरों के माध्यम से कर रहे है परंतु अन्य कार्यो के लिए पेयजल संकट गहरा गया है। नगर के सामाजिक संगठनों व गणमान्य लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग से अस्पताल की पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।
 इस बारे में उप नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल में पानी की सप्लाई तीन दिन से बाधित है। स्टाफ व मरीजों को परेशानी हो रही है। पानी की आपूर्ति सुचारू करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को कहा गया है परंतु सप्लाई दुरूस्त नहीं हो पाई है।