- अर्ध शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र गिगनाऊ में किसानों को बागवानी के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
(Bhiwani News) लोहारू। अर्ध शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र गिगनाऊ में किसानों को बागवानी के प्रति प्रोत्साहित करने फल, फूल और सब्जियों की जानकारी देने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में बागवानी उत्कृष्टता केंद्र के उपनिदेशक डॉ आत्मा प्रकाश कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सब्जी विज्ञान विभाग के रिटायर्ड विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार अरोड़ा, कार्यक्रम इंचार्ज डॉ. सचिन, डॉ. रामस्वरूप साहू आदि ने किसानों को सब्जी उत्पादन व बागवानी की जानकारी दी।
उपनिदेशक डॉ. आत्मप्रकाश ने किसानों को बताया कि वर्तमान समय में परंपरागत खेती के साथ-साथ सब्जी उत्पादन तथा बागवानी फसलों में आय बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं।
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं किसानों को उनका योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए
किसान परंपरागत खेती की बजाय फल, फूल ,बागवानी तथा सब्जी उत्पादन में ध्यान दें ताकि उनकी आय भी कई गुना बढ़ेगी और खुशहाली आएगी। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं किसानों को उनका योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सब्जी विज्ञान विभाग के रिटायर्ड विभाग अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार अरोड़ा ने किसानों को संरक्षित ढांचे जैसे कि नेट हाउस, पॉलीहाउस में टमाटर, शिमला मिर्च तथा खीरे की खेती की उत्पादन तकनीक के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने सब्जी उत्पादन में खाद, बीज तथा कीटनाशक दवाइयां की भी विस्तार से जानकारी दें। डॉ. सुरेश अरोड़ा ने बताया कि परंपरागत फसलों की बजाय किसान सब्जी उत्पादन करके कई गुना मुनाफा कमा सकते हैं बशर्ते कि उन्हें सब्जी उत्पादन में खाद, बीज आदि की जानकारी होनी चाहिए।
प्रशिक्षण शिविर में एक बैच में 20 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा
प्रशिक्षण कार्यक्रम इंचार्ज डॉ. सचिन ने बताया कि समय-समय पर किसानों को बागवानी फसलों की जानकारी देने के लिए बागवानी उत्कृष्टता केंद्र द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
प्रशिक्षण शिविर में एक बैच में 20 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इच्छुक किसान ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकता है। इस दौरान क्षेत्र के कई किसान तथा उत्कृष्टता केंद्र के कई कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : 97वीं अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी में झुप्पा कलां के आनंद नेहरा का उत्कृष्ट प्रदर्शन