• कालोनी महिलाओं ने दूसरे दिन जिला प्रशासन व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

(Bhiwani News) भिवानी। जनसंघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में स्थानीय लेबर कालोनी के नागरिकों विशेषकर महिलाओं ने पिछले एक महीने से पीने का पानी नहीं मिलने से आक्रोशित होकर कालोनी स्थित बूस्टर स्टेशन पर आकर जिला प्रशासन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जन प्रतिनिधियों के विरोध में भारी प्रदर्शन किया तथा वीरवार को फिर उपायुक्त पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इस दौरान कालोनीवासी ने फोन करके जनसंघर्ष समिति के संयोजक व भिवानी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश को बुलाया।

अधिकारियों से कालोनीवासियों की समस्या के समाधान की मांग की

उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की और कालोनीवासियों की समस्या के समाधान की मांग की। उन्होंने इस अवसर पर प्रदर्शनकारी महिलाओं से बात करते हुए कहा कि लेबर कालोनी के बुस्टर स्टेशन को बने हुए 10 वर्ष से अधिक समय हो गया है। वह नीचे से लीकेज कर रहा है तथा पीछे से पानी भी कम आ रहा है। कालोनी में पीने के शुद्ध पानी का गहरा संकट बना हुआ है।

लोग स्वयं का पैसा लगाकर टैंकर मंगाने के लिए मजबूर

लोग स्वयं का पैसा लगाकर टैंकर मंगाने के लिए मजबूर है, हैंडपंप में खारा पानी है, कालोनी वासी विशेषकर महिलाएं भारी परेशानी में है। जिसके चलते बूस्टर स्टेशन पर ताला लगाने अथवा रोड़ जाम करने को तत्पर हो गई, परंतु बड़ी मुश्किल से उनको समझाना पड़ा। यह समस्या शहर के कई वार्डों में चल रही है। जगह-जगह पानी और सीवरेज की लाइन लीकेज कर रही है।

एक बार खुदाई करके उस दुरुस्त किया गया तो 15 दिनों तक वह गढ़ा ही ठीक नहीं होता। संबंधित विभाग के अधिकारी फोन बंद रखते है। जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग लोगों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है, इसलिए लोग हताश व परेशान है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन व जनप्रतिनिधि जन समस्याओं पर समय रहते ध्यान नहीं देंगें तो जनता में गुस्से का विस्फोट होना तय है, जिसके परिणाम गंभीर होंगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गौरक्षा दल ने एक बार फिर दिया मानवता का परिचय, चार वर्ष से पीड़ित के पैर से निकाले कीड़े