Bhiwani News : जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में पीने के व सिंचाई पानी की भारी किल्लत है : नरेश तंवर

0
100
There is acute shortage of drinking and irrigation water in the urban and rural areas of the district: Naresh Tanwar
लोगों से बातचीत करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश तंवर जीएम।

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी जिले के शहरी व ग्रामीण इलकों में पीने के पानी व सिंचाई के पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। जिसकी तरफ प्रदेश सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। एक तरफ तो सरकार विकास के दावों का दम भर रही है, वहीं दुसरी तरफ सिंचाई का पानी कम होने के कारण किसान व पीने के पानी की किल्लत के कारण आम आदमी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। सिंचाई के लिए नहरों में पर्याप्त पानी ना आने के कारण किसानों को मजबूरी के कारण इंजनों में तेल डालकर टयूबलों से खेतों कों सिंचना पड़ रहा है। वहीं पीने के पानी की किल्लत के कारण आम आदमी को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। जुलाई महिना खत्म होने जा रहा है बारिश की उम्मीद नजर नहीं आ रही। नहरों में टेल पर पानी नहीं ऐसे में किसानों के हालात बड़े नाजुक हो चुके हैं। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश तंवर जीएम ने हल्का भिवानी के ग्रामीण इलाके के दौरे के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए कही। इस दौरे के दौरान लोगों ने उन्हें बताया कि ना जलघरों में पानी है और वर्षा ना होने की वजह से खरीफ की फसल की बिजाई नहीं हुई, पूरी तरह से सूखा पड़ गया है।

नरेश तंवर ने कहा कि मानसून सीजन की वर्षा के साथ-साथ नहरों में पानी की बहुत भारी कमी देखने को मिली है। जिसके कारण सरकार को यह क्षेत्र सुखा ग्रस्त घोषित कर किसानों को 50 हजार एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए और किसानों का कर्ज माफ किया जाए तथा नहरों में पानी टेल तक पहुंचाया जाए अन्यथा किसान आंदोलन के लिए मजबूर हो सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अतिथि अध्यापकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: Jind News : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत लगे कर्मियों ने चार दिन के लिए बढ़ाई हडताल

यह भी पढ़ें:Bhiwani News : पूर्व मंत्री बाबू राम भजन अग्रवाल की 12वीं पुण्यतिथि पर स्टेशनरी वितरित की