- वार्ड आरक्षित होने के बाद दूसरे वार्ड का रुख कर रहे पार्षद पद के अनेक संभावित दावेदार
(Bhiwani News) लोहारू। प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा नगर निकायों के चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा किसी भी समय चुनाव का बिगुल बज सकता है। ऐसे में लोहारू नगर पालिका के चुनाव भी करीब सात वर्ष बाद करवाए जाऐंगे। लोहारू नपा चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा नर में वार्ड बंदी व आरक्षण तय किया जा चुका है तथा अंतिम मतदाता सूची भी 6 जनवरी को जारी की जाएगी।
संभावित दावेदार अपने अपने ढंग से नगर के कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता दिखाने में जुटे हुए
लोहारू नपा चुनाव को लेकर इस बार युवा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है तथा संभावित दावेदार अपने अपने ढंग से नगर के कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता दिखाने में जुटे हुए है। लोहारू नपा चुनाव के लिए अबकी बार 14 वार्ड है जिनमें से पांच वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए है। ऐसे में महिलाओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि वार्डों में पुरुषों ने अपने परिवार की महिलाओं के लिए वोट मांगने शुरू कर दिए हैं। वो सभी परिवार सक्रिय हो गए हैं जिनके यहां से कोई महिला चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है।
नगरवासी चुनाव के लिए लंबे समय से आतुर
महिला एवं पुरुष घर घर जाकर अभी से ही वोट पका रहे है। ध्यान रहे कि नपा का कार्यकाल पूरा होने के बाद से ही एसडीएम लोहारू नपा के प्रशासक बने हुए है जिस कारण नगरवासी चुनाव के लिए लंबे समय से आतुर है। लोहारू में पूर्व प्रधान रह चुके परिवारों के सदस्य भी चुनाव लड़ने के इच्छुक नजर आ रहे है।
नपा चुनाव में करीब 11 हजार 75 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर 14 पार्षदों तथा प्रधान पद का सीधा चुनाव करेंगे
हालांकि इस बार वृद्ध जनों में चुनाव लड़ने का जोश नहीं है केवल जुनून देखने को मिल रहा है वहीं महिला वर्ग और युवा वर्ग में खासा उत्साह है। लोहारू नपा चुनाव में करीब 11 हजार 75 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर 14 पार्षदों तथा प्रधान पद का सीधा चुनाव करेंगे। ईवीएम मशीनों द्वारा चुनाव होने के कारण परिणाम जल्द ही आऐगें। उल्लेखनीय है कि इस बार नपा चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि प्रधान पद का चुनाव सीधा होगा जिससे प्रधान पद शक्तिशाली बन गया है।
विगत योजनाओं में पार्षद प्रधान का चुनाव करते आए हैं। ऐसे में पार्षदों की भूमिका गौण कर दी गई है। उधर अभी तक विगत योजना में जहां नगर पालिका के चुनाव मतदान पेटी के जरिए होते थे। ऐसे में वोट की गणना करना छंटनी करने में लंबा समय लगता था और परिणाम देर रात तक आते थे। इस बार ईवीएम मशीनों से चुनाव होंगे जिनके परिणाम झटपट आएंगे। यही कारण है कि इस बार के चुनाव पर सभी की दृष्टि जम गई है। जहां भी दो लोग बैठे नजर आते हैं वो चुनाव की चर्चा करते नजर आते हैं।
किसान अपने खेतों में, दुकानदार अपनी दुकानों पर तथा गृहणी अपने घरों में इन चुनाव की चर्चा करती नजर आती है। वहीं अनेक वार्डो के दावेदार मायूस भी नजर आ रहे है क्योंकि उनके वार्ड आरक्षित कर दिए गए है। अब वह इधर-उधर दूसरे वार्डों को तलाश रहे हैं। इन सब के बीच इतना तय है कि महिलाएं इस बार अधिक पढ़ी-लिखी और अग्रणी भूमिका निभाने वाली आगे आ रही हैं।
अभी तक प्रधान पद के लिए डेढ़ दर्जन तथा करीब तीन दर्जन चेहरे पार्षद चुनाव के लिए पूरी तरह मूड बना चुके है। प्रधान पद के दावेदारों में जोश इसलिए भी देखने को मिल रहा है कि पार्षदों पर उन्हें निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। विगत योजनाओं में प्रधान के चुनाव में कई बार तिथि दी जाती थी फिर भी प्रधान का चुनाव नहीं हो पाता था। कभी कुछ पार्षद इधर तो कभी उधर हो जाते थे। परिणाम यह निकलता था कि प्रधान बनना बहुत कठिन कार्य था। इस बार वोटिंग मशीन ही सीधा प्रधान बनाएंगी और बताएंगे कि इस बार प्रधान कौन चुना गया है।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : कोहरे व धुंध के मौसम में सडक़ मार्गो के गड्डे दे रहे हादसों को निमंत्रण