• स्कूल में ही बना है बीईओ कार्यालय, बच्चों की सुरक्षा राम भरोसे

(Bhiwani New) लोहारू। लोहारू शहर में छुट्टा पशुओं की तादाद निरंतर बढ़ती जा रही है परंतु प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। नगर में छुट्टा पशुओं का आतंक इस कदर व्याप्त है कि राहगीरों को मुख्य सडक़ मार्गो से गुजरते समय इनके हमले का भय बना रहता है। हालात यह है कि अब तो ये छुट्टा पशु लोगों के घरों व स्कूलों तक में घुसने लगे हैं जहां बच्चों को हमेशा इनके हमले का डर बना रहता है।

छुट्टा पशुओं के स्कूल में घुसने से स्कूली बच्चों में अफरा तफरी बनी रही

शुक्रवार को कस्बे की सब्जी मंडी स्थित राजकीय मॉडल प्राथमिक पाठशाला में छुट्टा पशु घुस गए तथा इसी दौरान स्कूल परिसर में बच्चे खेल रहे थे। छुट्टा पशुओं के स्कूल में घुसने से स्कूली बच्चों में अफरा तफरी बनी रही। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग का बीईओ कार्यालय भी इसी स्कूल में संचालित हो रहा है तथा यहां खंड शिक्षा अधिकारी भी बैठती है।

परंतु स्कूली बच्चों की सुरक्षा राम भरोसे है। सब्जी मंडी साथ लगे होने के कारण यहां आए दिन ऐसी स्थिति बनती है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा बच्चों की सुरक्षा के बारे में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। यदि स्कूली बच्चों के साथ स्कूल में छुट्टा पशुओं के कारण कोई हादसा हो गया तो उसकी जिम्मेवारी नपा प्रशासन लेगा या स्कूल प्रशासन, यह सबसे बड़ा सवाल है?

लोगों की मांग, स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के प्रबंध करें शिक्षा विभाग:

वहीं दूसरी ओर सब्जी मंडी स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बच्चों की सुरक्षा के मामले में चूक को लेकर लोगों ने शिक्षा विभाग पर भी सवाल उठाए है। उनका कहना है कि प्राइमरी स्कूलों में पांचवी कक्षा तक के छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते है। ऐसे में सब्जी मंडी में घूमने वाले छुट्टा पशु स्कूलों में घुस रहे है तो उनके बच्चों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी। यदि किसी पशु ने बच्चों पर हमला कर दिया तो उसका जवाबदेह कौन होगा।

उनका कहना है कि बीईओ कार्यालय भी स्कूल में ही है परंतु इसके बावजूद अधिकारी उसकी स्कूल के बच्चों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है तो अन्य स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। उन्होंने स्कूलों में छुट्टा पशुओं के प्रवेश पर रोक के लिए व्यापक प्रबंध करने की मांग की है ताकि बच्चे बिना किसी भय के सुरक्षित वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सके।

छुट्टा पशुओं को पकड़ने के टेंडर की हो जांच:

नगर के हर चौक व चौराहे सहित मुख्य बाजार व सब्जीमंडी क्षेत्र में करीब 500 से अधिक छुट्टा पशुओं की भरमार है ऐसे में इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि नपा द्वारा नगर में छुट्टा पशुओं को पकडऩे के टैंडर की आड़ में भारी भ्रष्टाचार किया गया है।

नगरवासियों में भूपेंद्र कस्वां, प्रदीप सैनी, सुरेश लंबू, संदीप भूरिया, रविंद्र कुमार, दीपक शर्मा आदि ने प्रशासन से मांग की है कि नगर में छुट्टा पशुओं की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाकर उनके आश्रय का प्रबंध किया जाए तथा नगर में छुट्टा पशुओं को पकडऩे का जो टैंडर जारी किया गया था, उसकी जांच की जाए।

टैग लगाकर गौशाला में छोड़ा गया था

इस बारे में नपा सचिव तेजपाल सिंह तंवर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जून-जुलाई 2024 में टेंडर कर करीब 370 से अधिक छुट्टा पशुओं को पकडक़र वीडियोग्राफी करवाई गई थी जिसके बाद उनको टैग लगाकर गौशाला में छोड़ा गया था। उन्होंने बताया कि अब फिर से छुट्टा पशुओं की संख्या बढ़ गई है इसके लिए फिर से अभियान चलाकर इनको पकड़ा जाएगा संरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।

वहीं बीईओ विजय प्रभा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल में छुट्टा पशुओं को घुस आना चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि स्कूल के मैन दरवाजे पर चौकीदार को तैनात किया जाएगा और छुट्टा पशुओं के समुचित समाधान के लिए नपा को पत्र लिखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लोहारू नपा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा प्रशासन