Bhiwani News : युवा पीढ़ी को भगवान परशुराम के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए: कार्तिकेय शर्मा

0
107
The young generation should adopt the ideals of Lord Parshuram in their lives Kartikeya Sharma
  • भगवान परशुराम के आदर्श और सिद्धांतों को अपनाकर ला सकते हैं जीवन में सकारात्मक परिवर्तन
  • गांव लोहानी में आयोजित हुआ भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण समारोह

(Bhiwani News) भिवानी। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम को सत्य और न्याय के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। विशेषकर युवा पीढ़ी को भगवान परशुराम के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए।राज्यसभा सांसद शर्मा रविवार को गांव लोहानी में भगवान श्री परशुराम शर्मा की आदमकद प्रतिमा के अनावरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही। इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह के सुपुत्र मोहित चौधरी भी उपस्थित थे।

युवाओं को चाहिए कि वे भगवान परशुराम के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलें

कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन पराक्रम त्याग के साथ-साथ ज्ञान के महत्व की शिक्षा देता है। वे शस्त्र विद्या के साथ-साथ शास्त्र के भी बहुत बड़े ज्ञाता थे। शस्त्र विद्या से पहले शास्त्र का ज्ञान होना जरूरी है। युवाओं को चाहिए कि वे भगवान परशुराम के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलें। उन्होंने गांव लोहानी के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे उनके गांव में स्थापित की गई भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि गांव लोहानी में भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा बहुत ही उपयुक्त जगह बस स्टैंड के पास स्थापित की गई है।

युवाओं को चाहिए कि वे भगवान परशुराम के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलें

यहां से गुजरने वाले हर राहगीर को भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम एक महान ऋषि और योद्धा थे, जिन्हें हिंदू धर्म में बहुत सम्मान दिया जाता है। उनके जीवन और शिक्षाओं से हमें कई महत्वपूर्ण आदर्श सिद्धांत मिलते हैं। उनके जीवन आदर्श और सिद्धांतों को अपनाकर हम अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी का संस्कारवान होना बहुत जरूरी है। युवाओं को चाहिए कि वे भगवान परशुराम के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलें।

कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, किरण चौधरी के साथ-साथ मोहित चौधरी व अन्य गणमान्य लोगों व पार्टी के पदाधिकारियों का पगड़ी पहनाकर व फुल-मालाओं से स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अतिथियों ने भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पांजलि अर्पित की।

लोक गायक राजेश थुराना और मुनीगर पावडा ने भगवान परशुराम के जीवन पर आधारित उपदेशक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह, पूर्व सरपंच राजेंद्र शर्मा, परशुराम सेवा समिति के प्रधान सुमित काकू, पूर्व बीएम मनोहर सिंह, उप प्रधान एवं गांव सरपंच अशोक कुमार, रामप्रताप शर्मा, देवकांत शर्मा, महेश देशवाल, सत्यनारायण शर्मा, रमेश लालवास, रविंद्र बापोड़ा, सुशील शर्मा गोलागढ़,रघुबीर ढाणीशंकर, मास्टर चित्रपाल, हरि किशन, कैलाश, ईश्वर सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य मनोज कुमार, सुभाष बापोड़ा, सुनील शास्त्री सहित अनेक गणमान्य नागरिक व परशुराम सेवा समिति सदस्य मौजूद रहे।