(Bhiwani News ) भिवानी। बीसीसीएआई के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अनिरूद्ध चौधरी ने कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों को प्रत्येक ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए गांव खावा, भारीवास, पटौदी कला व पटौदी खुर्द का दौरा किया तथा ग्रामीणों को संबोधित किया। अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत अनिरूद्ध चौधरी ने गांव खावा स्थित शहीद किसान योद्धा मंगल सिंह खरेटा की समाधि स्थल व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। यह जानकारी कांग्रेस नेता बलवान सिंह ढुल खावा ने दी। कांग्रेस नेता अनिरूद्ध चौधरी ने कहा कि वे शहीद किसान योद्धा मंगल सिंह खरेटा के जीवन आदर्श से काफी प्रभावित है। क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन किसान, मजदूर, खिलाड़ियों व अन्य लोगों के हितों की आवाज उठाने में लगा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा होते है तथा उन्हे शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते है।

उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को शहीद मंगल सिंह खरेटा के जीवन आदर्श से सीख लेने की जरूरत है, जो कि बिना हिचकिचाए और किसी प्रकार के दबाव में आए समाज व राष्ट्र हित में निस्वार्थ भाव से कार्य करते है। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अनिरूद्ध चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने लगातार 10 वर्षो से झूठ का सहारा लेते हुए भोल-भाली जनता को गुमराह करने का काम किया। जबकि हकीकत यह है कि भाजपा सरकार ने आमजन के हित में काम करने की बजाए पूंजीपतियों के हित में कार्य किया। अनिरूद्ध चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश से बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशाखोरी सहित अन्य समस्याओं को खत्म कर जनता को सही मायनों में सुशासन दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सैक्टर-13 में मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ बढ़ती चोरी भी सैक्टरवासियों के लिए बनी परेशानी