(Bhiwani News) भिवानी। “संतों की वाणी मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि जीवों के भ्रम को दूर करने के लिए है,” यह वचन परमसंत सतगुरु कंवर साहेब जी महाराज ने राधा स्वामी आश्रम दिनोद में आयोजित सत्संग के दौरान दिए। उन्होंने बताया कि सांसारिक आडंबरों और पाखंडों में उलझकर मनुष्य परमात्मा को भूल जाता है। संतों की बानी उसे जागृत कर सच्चाई और भक्ति के मार्ग पर अग्रसर करती है।
हुजुर महाराज ने कहा कि परमात्मा ने हमें यह शरीर रूपी चादर अच्छे कर्मों के लिए दी थी, लेकिन हमने इसे बुरे कर्मों से मैला कर दिया। उन्होंने शरीर की तुलना सबसे जटिल सॉफ्टवेयर से करते हुए कहा कि हम साधारण चीजों पर लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन इस अनमोल शरीर की कद्र नहीं करते।
गुरु महाराज कंवर साहेब जी ने साधना और अभ्यास को संतों की बानी समझने के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि सेवा से परोपकार उपजता है और यही भक्ति का मार्ग खोलता है। माता-पिता, बड़े-बुजुर्गों और जरूरतमंदों की सेवा करने का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान को सही करो, भविष्य स्वतः: ठीक हो जाएगा।उन्होंने समझाया कि जिंदगी रूपी रुई को काल रूपी चूहे धीरे-धीरे खत्म कर रहे हैं। चेतने का समय अब भी है। गुरु महाराज ने अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि कर्म पीछा नहीं छोड़ते। परमात्मा की कचहरी में केवल सच्चाई और अच्छे कर्म ही स्वीकार किए जाते हैं।
कंवर साहेब जी महाराज ने सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं को संदेश दिया कि जो गलती हो चुकी है, उसका पछतावा न करें, बल्कि उससे सबक लेकर भविष्य को बेहतर बनाएं। गलतियों को दोहराने से बचें और जीवन को सुधारें। कंवर महाराज ने कहा कि सच्चे बनो और अच्छे बनो। भक्ति स्वत: होती चली जाएगी। उन्होंने सत्संग के माध्यम से श्रद्धालुओं को सच्चाई, सेवा और परोपकार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा महिला विकास निगम का स्टॉल कर रहा है घरेलू उत्पादों की बिक्री
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…