Bhiwani News : महाविद्यालय निर्माण की मांग को लेकर छठे दिन भी जारी रहा ग्रामीणों का धरना

0
94
The villagers' protest continued for the sixth day demanding the construction of a college
महाविद्यालय निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण। 
(Bhiwani News ) भिवानी। गांव ईशरवाल में पिछले चार वर्षो से प्रस्तावित महाविद्यालय के भवन निर्माण की मांग को लेकर 16 अगस्त से जारी अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को छठे भी जारी रहा। धरने के दौरान रोजाना विभिन्न संगठनों के लोग समर्थन करने पहुंच रहे है, जिसके चलते धरना मजबूती की तरफ बढ़ रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को ग्राम स्वराज किसान मोर्चा द्वारा संचालित गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट ने धरने को समर्थन दिया तथा सरकार से शीघ्र कॉलेज भवान के निर्माण की मांग की। बुधवार को धरने की अध्यक्षता बलबीर वर्मा ने की तथा संचालन गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने किया।

कॉलेज निर्माण तो दूर इसके निर्माण में बाधा बन रही बिजली लाईन तक को नहीं हटाया जा सका

इस मौके पर युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने कहा कि चार वर्ष पहले वर्ष 2020 में रक्षाबंधन के पर्व पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कॉलेज बनाने की घोषणा की थी, लेकिन आज चार वर्षो बाद भी मुख्यमंत्री की ही घोषणा पर अमल नहीं किया गया, इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात दूसरी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि यहां पर कॉलेज निर्माण तो दूर इसके निर्माण में बाधा बन रही बिजली लाईन तक को नहीं हटाया जा सका। खरेटा ने कहा कि कॉलेज निर्माण को लेकर ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारियों को अवगत करवा चुके है, लेकिन ग्रामीणों की आवाज किसी के कानों तक नहीं पहुंच रही। उन्होंने कहा कि यदि गांव में महाविद्यालय का निर्माण होता है तो यहां के युवक-युवतियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे कि गांव की साक्षरता दर में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट ग्रामीणों की मांगों को पुरजोर समर्थन करती है तथा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती ग्रामीणों के हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे।